उन लड़कों को भी women's day की बधाइयां जो लड़कियों की तरह नखरे दिखाती है 😜— % &
-
फलक पर सजाया था जिस सितारे को हमने कभी
आज वही बोल उठा के देखो फकीर आया है कोई दुआ मांगने को— % &-
मुझे तोड़ने का जो तुम ख्वाब लिए बैठे हो तो सुनो,
हम मेरी जान वहां टूटकर संभले है जहां लोग अक्सर सल्फास का स्वाद चख लिया करते हैं— % &-
उस दिन मुझे बहुत तेज बुखार रहा था
जिस रोज तुम्हें किसी ने बेवफा कहा था— % &-
ए दुनिया यू हैरान मत किया कर हम कमजोर दिल के लोग हैं अक्सर उदास हो जाते हैं
-
बातें करती थी वो महिलाओं की आजादी की
खुद सास बनी तो घुंघट की वकालत करने लगी— % &-
दुआ है मुकम्मल हो खोज तेरी साकी
तलाश रहा है मुझमें वो शख्स
जिसे मैंने खुद अलविदा कहा है-
सुनो एक बात कहनी थी तुमसे, वक्त बेवक्त बेवजह तुम काजल लगाया करो
-
वो पूछते हैं कि तुम बेवजाह मुस्कुराते क्यों हो
उन्हें कौन बताए कि मुझे तुम्हारा बेफिक्री से इतराना याद आता है-
झुलसाती गर्मी में कितना सुकून दे जाती है यह बिन मौसम बरसात
तेरा आना भी कुछ यूं हो जैसे ये बिन मौसम बरसात
-