बड़ा गुरुर है उन्हें खु़द की शख़्सियत पर...
कोई उन्हें बताये ज़रा,
हमें भी दिलो में बसने का तजुर्बा हासिल है।।-
🎂/17/feb
🌺LEO🦁
🌺MUSICIAN/ARTIST
... read more
Mohabbat samarpan hai koi zidd nhi...
or jahan zidd hai wahan mohabbat nhi...-
Har Baat dil ki keh doo,tum jo samajhne ki koshish karo...
Mar jayenge Hum tumhare liye jo tum sath jeene ki khwaish karo...-
अपने किरदार पर डाल कर परदा,
हर कोई कह रहा है ,
ज़माना ख़राब है...-
मैं जितना तुम्हें पसंद करती हूं,
उतनी तव़ज्जों तो मैंने कभी खुद को भी नहीं दी ।।-
बेनाम - सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता,
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता,
सब कुछ तो है क्या ढूँढ़ती रहती हैं निगाहें,
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यों नहीं जाता,
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में,
जो है वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता,
मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा,
जाते हैं जिधर सब, मैं उधर क्यों नहीं जाता,
वो ख़्वाब जो बरसों से न चेहरा,न बदन है,
वो ख़्वाब हवाओं में बिखर क्यों नहीं जाता ।।-
Zindagi tumhein wo nhi degi jo tumhein chahiye...
Zindagi tumhein wo degi jiske tum kabil ho...-
हमें मुस्कुराता देख लोगों को वह़म होता है,के दुःख से अंजान है हम ।
वो क्या जाने के हमारे आंसू भी सूख गए, इन बेपनाह ग़मों के आगे ।।-