Geetika Khandelwal   (Secret lover....)
142 Followers · 6 Following

Gumnam shayar
Joined 19 January 2020


Gumnam shayar
Joined 19 January 2020
10 JUN 2024 AT 12:04

कैसी कसमकस मैं हूँ पता नहीं !
क्या सोचती हूँ पता नहीं!
क्या चाहती हूँ पता नहीं!
चाहत कौन सी कभी पूरी हुई है किसी की, जो मेरी होगी,,
हाँ मेरी जिंदगी में भी एक शक्स है , शायद उस जैसा कभी कोई होगा भी नहीं!
हुआ भी अगर तो मुझे चाहिए नहीं!
जो चाहा है वही जब मेरा नहीं, तो कोई और मेरा होगा इस बात की मुझे तसल्ली ही नहीं!
सही कहा है किसी ने,,
दुनिया बहुत जालिम है, मासूमों की यहाँ
कोई जगह नहीं!
प्यार सिर्फ जिस्मानी तड़प बन गया है, इससे बढ़कर किसी ने कभी समझा ही नहीं !

-


30 MAY 2024 AT 20:13

"मुझमें बिखरे हुए से अँधेरे हैं ,तुम ऐसी रातों को अपना पाओगे क्या? अक्सर ख्यालों से बेचैन हो जाती हूँ, हाथ थामकर गले लगा पाओगे क्या?" ♡

-


29 MAY 2024 AT 14:15

कानों कानों खबर नहीं होगी,
किसी को भी फ़िक्र नहीं होगी!
चले जाना है एक दिन सभी ने ,,
यहाँ किसी की भी दुआ हर बार कबूल नहीं होगी!!

-


28 MAY 2024 AT 20:42

काश एक शायरी कभी तुम्हारी
कलम से ऐसी भी हो,
जो मुझ पर हो, जो मेरे लिए हो
और बस मेरे लिए ही हो .......

-


28 MAY 2024 AT 12:44

और फिर एक दिन

और फिर एक दिन जिंदगी ने दिल तोड़ा तो दिल लगाना छोड़ दिया, यूं ही बेवजह गुनागुना छोड़ दिया। हम घुल गए दुनियादारी में कुछ इस कदर,, कि लोगो में बैठ कर अब मुस्कुराना छोड़ दिया.....
किसी को अपना बनाना छोड़ दिया,,, किसी के लिए आंशु बहाना छोड़ दिया,,, जो होगा हो जायेगा,, किसी से अब उम्मीद लगाना छोड़ दिया...

-


11 NOV 2020 AT 21:33

पैसा बहोत कुछ है,,,,

लेकिन सब कुछ नही......

-


1 NOV 2020 AT 10:17

दूध दही का खाणा,
टयूबवैल निचे का नहाणा,
रागणिया का गाणा,
बैठक मैं ताश बजाणा,
चार भाई बैठ के हुक्का गुङगुङाणा,
बिणा जानपिछाण कै बी
दूसरै ती भाई बताणा,,
इसलिए तो Super_Hit सै....
म्हारा हरियाणा

-


10 OCT 2020 AT 19:22

Candles also finds out in the end that she is finished by the same thread , which she always kept hidden in the chest.......

-


10 OCT 2020 AT 13:00

Every situation in life is temporary. So, when life is good make sure you enjoy and receive it fully.
And when life is not good remember that it will not last forever and better days are on the way....

-


17 MAY 2020 AT 21:27

Never get too attached to someone,
Because attachment lead to expectation
and "Expectation lead to disappointments "

-


Fetching Geetika Khandelwal Quotes