Geetanjali Singh Kaushik   (स्वागीता सिंह "कौशिक")
140 Followers · 8 Following

read more
Joined 15 March 2018


read more
Joined 15 March 2018
19 APR 2023 AT 10:41

तुझसे मोहब्बत करती हूं
इसका मैं एलान करती हूं
किसी रोज़ मुझसे मिलने ज़रूर आना
उस पल का मैं इंतज़ार करती हूं...।।

-


19 APR 2023 AT 0:36

मेरी छोटी सी कहानी के, एक मीठी सी याद हो तुम
मुझे इश्क़ है तुमसे, इस बात से अंजान हो तुम ।।

-


18 APR 2023 AT 22:50

वक्त बर्बाद करती हूँ
हर शाम तुम्हें मैं याद करती हूं
तुम्हें हिचकियों से तो पता चलता ही होगा
तुमसे मिलने की जो फरियाद करती हूं...

-


13 JAN 2023 AT 20:08

मुझे नहीं पता कि तुमने मुझे कौन से सांचे में ढाला है
पर मैं वो नहीं जो तुमने मुझे जाना है...

-


1 JAN 2022 AT 21:15

लक्ष्य

-


1 JAN 2022 AT 21:08

ये अंत नहीं एक नई शुरुआत है
फिर से उठने का नया आगाज़ है...

-


1 JAN 2022 AT 17:47

नए साल की पहली शाम
कर दी मैंने चाय के नाम
चलिए अपनों के साथ कुछ वक्त बिताते है
मिलकर पुराने गिले-शिकवे को दूर भगाते है
एक नए अध्याय का आरंभ करते है
खुशियों से इस साल को भरते है...

-


1 JAN 2022 AT 1:32

कोई भी समस्या आशा को परास्त नहीं कर सकती
अंधेरा कितना ही घना क्यों न हो सूर्योदय को मिटा नही सकती...

-


30 DEC 2021 AT 10:32

ज़िंदगी हमें पग-पग सिखाती है
जहा दवाई और दुआ दोनों काम आती है...

-


29 DEC 2021 AT 20:46

हारा वही जो लड़ा नहीं
जीता वही जो रुका नही...
पर कब तक
जब तक मंज़िल पर वो
अपनी पहुँचा नही...
है कितना दम उसमें
पता तो उसे खुद भी नही...
हो अगर अपने इरादों पर यकीं
तो मिल ही जाती है मंज़िल
लाख गिरने पर ही सही...
ना डूबा अपने हौसलो की कश्ती तुफानो में
बस बन के सिकंदर रच दे इतिहास इसी जमाने मे
क्योंकि हारा वही लड़ा नही...

-


Fetching Geetanjali Singh Kaushik Quotes