Geeta Tyagi   (Geeta Tyagi)
26 Followers · 1 Following

Follow for more.
Joined 31 March 2021


Follow for more.
Joined 31 March 2021
15 HOURS AGO

खुल के जियो

-


3 JUL AT 7:37

मेरा दिल इतना ही सीधा है कि बेवफाई मंजूर है , गद्दारी नहीं ।

-


3 JUL AT 7:27

ए दिल ! ऐसा भी क्या अभिमान? कि बलि चढ़ा दो किसी का स्वाभिमान ।

-


3 JUL AT 7:21

सपना पूरा करने के लिए जान देने की और जान लेने की जरूरत नहीं है। जान है तो जहां है। वरना जग श्मशान है ।

-


2 JUL AT 9:31

डूबते का हाथ पकड़ो , डूब कर मर जाओगे । चढ़ ग ए चलती नौका में तो , भवसागर तर जाओगे ।

-


2 JUL AT 8:47

साधारण सी मैं हूं , ए दिल ! साधारण मेरी बात है । समझ में आ जाए तो अच्छा , वरना सुपुर्दे खाक है ।

-


2 JUL AT 8:25

अहंकार अपना बचाने की खातिर , किसी का स्वाभिमान कुचलते ना चलो । राहें हजारों हैं चलने को दुनिया में , किसी की राहों का रोडा ना बनो ।

-


2 JUL AT 8:20

छा जाऊं सारी दुनिया पर , यह चाह नहीं है मेरी । पर जितना मेरा वजूद है , उतना तो पा जाने दो ।

-


2 JUL AT 8:14

सर रख दे किसी के कंधे पर, यह जिंदगी सहारा तलाशती है । अरसे से भंवर में नौका है , अब किनारा तलाशती है ।

-


2 JUL AT 8:02

सिफारिशें से तो हमारी भी कम नहीं थी , मगर हम इन चक्रों में कभी आए नहीं । और जो किया अपने दम पर किया , कभी किसी के पहलू में छुपकर रोए नहीं ।

-


Fetching Geeta Tyagi Quotes