Geeta Tyagi   (Geeta Tyagi)
25 Followers · 1 Following

Follow for more.
Joined 31 March 2021


Follow for more.
Joined 31 March 2021
9 HOURS AGO

आंधियां प्रबल जहां में , दीप तू कैसे जलेगा ? फूंक मारे आततायी , रोशनी कैसे करेगा ?

-


13 MAY AT 22:42

कामयाबी के शिखर पर , तुम सदा चढ़ती रहो , फन कुचलकर हर चुनौती , अग्रसर बढ़ती रहो ।

-


5 MAY AT 21:48

अपने हृदय के सुकून को हृदय में हिफाजत से रखिए । क्योंकि कुछ लोग इसे चोरी करने के प्रयास में है ।

-


5 MAY AT 20:45

संघर्ष यदि हैं जीवन में , तो जीने का मजा है । संघर्ष ही ना हो जीवन में , तो जीना भी सजा है ।

-


4 MAY AT 10:59

काश के तू तरबूज होता , और मेरे हाथ में चाकू होता । काश के तू फूल होता , और मेरा परफ्यूम का कारखाना होता ।

-


2 MAY AT 22:41

जालिम ! ज़ुल्म न कर , हम रो देंगे , अगर हमें गुस्सा आ गया , तो तुम्हें तुम्हारी जिंदगी से खो देंगे ।

-


2 MAY AT 22:36

पानी पीकर भी जो ना बुझे यह वह प्यास है , लम्हा लम्हा ए मेरे दोस्त ! मुझे तेरे दर्शन की आस है ।

-


2 MAY AT 9:12

हसरतें पालना तो शौक है हमारा , पूरा करें ना करें , यह हरि पर छोड़ा है ।

-


2 MAY AT 9:08

रहमतों को तेरी , सदके है हमारा , बस यूं ही बरसती रहें, यह दुआ मांगते हैं।

-


2 MAY AT 9:02

कारगुजारियों को अपने साहस का नाम मत दीजिए , दूसरों पर क्या बीती , इसको भी गौर कीजिए ।

-


Fetching Geeta Tyagi Quotes