झूठ बोलना भी एक कला है
जो हर किसी को आती नहीं-
Geeta Atrish Tomar
(#गीत ✍)
219 Followers · 1 Following
💓आ गई है मेरी पहली किताब "शत-प्रतिशत भारतीय" 🙏 Shat-Pratishat Bhartiya https://www.amazo... read more
Joined 15 December 2018
19 FEB 2022 AT 21:47
ना कर तू जिक्र अपनी हुनर_ऐ_अंदाजी का ,,
ये दुनिया तुझसे ही सीख के ढोंग करेगी नजर_ऐ_अंदाजी का-
19 FEB 2022 AT 21:42
बाजार से खरीदा जा सकता जो मुकद्दर
खुशियां खरीद लाती मैं भर भर कर-
10 FEB 2022 AT 9:53
बस इतना सा करम
तू मुझपे कर दे
तुझसे जुडी मेरी हर उम्मीद
को खत्म कर दे-
8 MAR 2019 AT 9:39
कष्टों से कभी ना घबराना,
चाहे विपदाओं ने चारों ओर से घेरा हो.
तू जीवन पथ पर आगे बढना,
जब कोई ना तेरा हो.
दुर्गा का रूप धारण करना,
जब असुरो का डेरा हो.
तू हर गम को हसके सहना चाहे जख्म
कितना गहरा हो.
एक औरत ने मुझको सिखाया,
सहनशीलता को तू शक्ति बनाना,
जब बंदिशों का पहरा हो.
-