ना
करना दगा
उससे जो प्यार
तुमसे करता है,साहब
भरोसा टूट जाए अगर तो
विश्वास करना मुश्किल हो जाता है..!
-
जिंदगी की मुश्किलों को
अपनो के बीच रख दो साहब,
या तो अपने रहेंगे या फिर मुश्किलें!-
कभी-कभी जिंदगी इंसान को इतना थका देती है ना कि मुश्किल हो जाता है उस इंसान के लिए
एक शब्द भी निकालना और शायद हम भी उसी मोड़ पर खड़े हैं जनाब जहाँ एक शब्द कहने के लिए भी हजार बार सोचना पड़ता है...........!!-
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगें तू अपना काम किये जा
-
कुछ
नशा तिरंगे
की मान का है
कुछ नशा मातृभूमि की
शान का है, हम लहरायेंगे
हर जगह ये तिरंगा नशा ये
हिन्दुस्तान की शान मान सम्मान का है।-
तिरंगा पहचान है अपनी
तिरंगा जान है अपनी
सभी देश वासियों को ७९ वर्षगाँठ
पर बहुत बहुत शुभकामनाएं। 🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🧡💟💚🇮🇳-
समझाते हैं खुद को बहुत
कि मत रख किसी से इतनी उम्मीदें
कि खुद को संभालना मुश्किल हो
समझाते हैं खुद को बहुत
कि मत कर इंतजार उसका
समझाते हैं खुद को बहुत
कि मत बहा आँसू उसके लिए,
समझाते हैं खुद को बहुत
मगर दिल है कि समझता ही नहीं...!-
कहाँ है अब दिलों में सुकून
हर कोई यहाँ परेशान हैं,
हर दिल मे है बेबसी सी
हर दिल में अधूरे अरमान हैं,
मुस्कुराहट तो है चेहरे पर
लेकिन मन में थकान है,
हर दिल में है एक दर्द ऐसा
जिससे हर कोई अनजान हैं।।-
keep this cycle of love
For yourself alive
and hide every sorrow
behind a smile
whatever life gives you
keep it happy
keep yourself happy
every moment.-
लेकिन समझ आ गया
कि हम किसी के लिए
उतना खास नहीं होते
जितना हम सोचते हैं..!-