जिसे हर कोई रोज गाता है,
अपनी दिनचर्या शुरू होने से लेकर खत्म होने तक
इसको हर कोई निभाता है।
कभी आएंगीआएंगी खुशियां तो खुशियां मनाता है,
कभी तो दुख के सागर में ही पूरी तरह डूब जाता है,
हर कठिनाई का सामना कर आगे बढ़ता है,
जिंदगी एक गीत है,
इसे हर कोई रोज गाता है।।
यहां माता पिता का प्यार है,
अपनों का साथ है,
और सतगुरु का सर पर हाथ है।
कभी तो इतनी खुशियां लाएगा,
कभी दुखों का बवंडर ले आएगा,
जिंदगी एक गीत है,
जिसे हर कोई रोज गाता है।।
ऐसा संसार है जहां सपनों का भंडार है,
कुछ पूरे होंगे कुछ अधूरे रह जाएंगे,
टूट कर बिखर कर कभी निराश हो जाएंगे,
तो कभी आगे बढ़ने की हुड में पीछे रह जाएंगे।
जिंदगी एक गीत है,
जो हंसते हुए को रोना और रोते हुए को हंसना सिखाती है,
हर पल जीने की एक वजह बनाती है,
कल का जहां किसी को पता नहीं फिर भी जीते जाते हैं,
इस कदर इस जिंदगी में यूं ही घुलते मिलते जाते हैं।
जिंदगी एक गीत है,
इसे हर कोई रोज गाता है।।-
Insta- im_gayatridey
Kaam aapko he karna pdega,
Mehnat aapko he karna pdega,
Gir kar uthna aapko he pdega,
Aur tabhi jakar aap successfull ho sakte hain.
Toh yahi discipline consistancy aapki mehnat aapka dedication apko lekar jata hain.
"Mehnat karne wale ko he safatla milti hain yeh hamesha yaad rkhna"
Yeh wahi baat hain ki log kehte hain ki bhagwaan
"Paise de" to main kaam karu bhgwaan kehte hain tu kaam kare to main paise du..-
Tu baadal banke barasne to aa
Main bheegne ke liye tyaar hu
Tu aage badhkar hath pakadne to aa
Nibhane ke liye antim saans tak tyar hu !!-
वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती हैं
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती हैं
Happy Mothers Day ❤-
When you come to the edge of all that you know, you must believe one of two things:
There will be ground to stand.
Or you will grow wings to fly..-
Struggle teaches uh a lot of things, nd I am happy that I witnessed a roller coaster ride. The journey has improved me as a person nd made me more mature...
-
Its time to rekindle relationships nd bond with those uh care about a lot.
Bright colors, water balloons, tasty gujiyas and melodious songs are the ingredients for a perfect Holi..
Wishing uh and ur family a very happy holi!-
मन ही मन में रोती फिर भी बाहर से हँसती है बार-बार बिखरे बालों को सवारती है शादी होते ही उसका सब कुछ पीछे छुट जाता है सखी – सहेली,आजादी, मायका छुट जाता है अपनी फटी हुई एड़ियों को साड़ी से ढँकती है स्वयं से ज्यादा वो परिवार वालों का ख्याल रखती है सब उस पर अपना अधिकार जमाते वो सबसे डरती है। शादी होकर लड़की जब ससुराल में जाती है भूलकर वो मायका घर अपना बसाती है जब वो घर में आती है तब घर आँगन खुशियो से भर जाते हैं सारे परिवार को खाना खिलाकर फिर खुद खाती है जो नारी घर संभाले तो सबकी जिंदगी सम्भल जाती है बिटिया शादी के बाद कितनी बदल जाती है
गुलामी में जागती हैं, गुलामी में सोती हैं दहेज़ की वजह से हत्याएँ जिनकी होती हैं
जिस दिन सीख जायेगी वो हक़ की आवाज उठाना उस दिन मिल जायेगा उसके सपनो का ठिकाना खुद बदलो समाज बदलेगा वो दिन भी आएगा जब पूरा ससुराल तुम्हारे साथ बैठकर खाना खायेगा लेकिन आजादी का मतलब भी तुम भूल मत जाना आजादी समानता है ना की शासन चलाना रूढ़िवादी घर की नारी आज भी गुलाम है दिन भर मशीन की तरह पड़ता उस पर काम है दुःखों के पहाड़ से वो झरने की तरह झरती है क्योंकि नारी महान होती है।
-