तुम पास पास रहो न..............😊
अब दूरियों सहा नही जाता प्रिय❤️-
My Shayri...one liner....poetry....my feelings...
ऐसे,दिन की शुरुआत,तुम्हारे साथ तो नही....😊
पर क्या हुआ,पूरा दिन तुमसे बाद तो होती हैं।🥰
-
हर दिन दीदार तो नही होता तुम्हारा..........😊
हाँ,हर सुबह ख्याल जरूर आता हैं तुम्हारा..🥰
-
जीवन जीने को ऑक्सीजन जरूरी होता हैं
ऑक्सीजन पाने को,पेड़ लगाना पड़ता हैं।-
तुम्हारी पूजा भक्ति का,फल बनना हैं मुझे......😊
तुम्हारी आँखों का जागृत,तारा बनना हैं मुझे...😊
रिश्तों और उसकी उलझनों से ऊपर उठकर....😊
हालात जैसे भी हो, बस तुम्हारा बनना हैं मुझे...🥰
-
शुरुआत मे उनसे,हिसाब बराबर करने का प्रण था......😊
हकीकत मे अब,उसपर प्राण न्योछावर करने का मन हैं।🥰
-
उनसे मेरी शिकायते अब,खत्म ही होती जा रही हैं......😊
वो अब अपनी आदतों से भी,मेरी होती जा रही हैं.......🥰-
मेरे कंधे से ऊपर मत बढ़ना तुम..............😊
तुम्हारे सर को अपने सीने से लगाये रखनी हैं मुझे।-
मैं चाहता हूँ सप्ते मे एक दिन................ तन्हा छोड़ो मुझे,😊
मैं सप्ते भर की भाव को,अपने शब्दों मे पिरोना चाहता हूँ। 🥰-