तो लो आज कहता हुं,
की भुलाना है तुम्हें,
तुम्हें जिसे चाहा था कभी जिंदगी की तरह,
उससे दूर जाना है मुझे,
बहुत मुश्किल है ये करना,
पर बताना है तुम्हें,
की भुलाना है तुम्हें,
तुम खुश रहो जहां भी रहो,
ऐसा ही बताना है मुझे,
और पराए हो मेरे नहीं,
ये सच अपनाना है मुझे,
की भुलाना है तुम्हें,
तुमसे इश्क़ था और हमेशा रहेगा,
पर अब नहीं जताना है मुझे,
हां मुझे भुलाना है तुम्हें |
-
Gautam
(Achintya)
202 Followers · 180 Following
Ex-KVian☝☝
Classic Lover
Classic Lover
Joined 16 November 2017
19 JAN 2024 AT 0:00
11 MAY 2021 AT 18:30
वो गमगीन जिंदगानी हमने छोड़ दी,
वो मोहब्बत पुरानी हमने छोड़ दी,
तोड़ लिए हमने हर वो नाते लोगों से,
हां वो तबीयत पुरानी हमने छोड़ दी।-
10 SEP 2020 AT 21:31
हर शाम एक सवाल होता है,
दिल उलझन में होता है,
धड़कन में बवाल होता है,
ख्यालों में तेरा खुमार होता है,
बेचैन, बेखबर और बेहाल होता है।-
6 AUG 2020 AT 17:10
जिसका चेहरा था मेरी खुशी की वजह,
ना जाने कब मेरे दर्द की वजह बना,
ये प्यार ना जाने कब प्यार से सजा बना।-
4 MAY 2020 AT 14:08
हाँ ये बात तो है सच मगर क्या सच जरूरी था,
हाँ वो मोहब्बत थी पर क्या उसका मुकरना जरूरी था।-
4 MAY 2020 AT 13:51
तुझे लिखना तुझे पढ़ना तुझे ही याद करना है,
मोहब्बत थी मोहब्बत है और मोहब्बत में ही मरना है।-
4 MAY 2020 AT 13:20
अभी तो हुआ है बस आगाज़,
अभी तो अंजाम बाकी है,
नहीं रूकने वाला है ये जो हैं,
अभी कोहराम बाकी है।-