मुझे उम्मीद तो नहीं है
पर एक अन्तिम बार
तुम्हारे भीतर झाँक लेना भी
कहां बुरा है?-
wajahbewajah.com
मीडिया मर चुका है।
अब जाग जाइए
वरना आपकी जाति पूछने वाला सनातनी
धर्म का नाम लेकर
आपकी मृत्यु की दावत उड़ाएगा।-
सुनो सत्य!
जिस दिन जान जाऊँगा
तुम भी किसी का सत्य हो
मैं तुम्हें भी त्याग दूंगा।
O Truth!
The day I know
You are someone's truth
I will leave you too.-
The Poet!
Life is Poetry!
Poetry is Life!
You are the Creator!
You are the Content!
You are the Words!
You are the Rhythms!
You are The Poet!-
Water!
O! it flows through all
Seeps in all
Absorbs in all
But remain untouched
Cleans!
but never becomes dirty
Rains!
But never drops
Not Male
Not Female
Neither in between
Do you know
What it is?
O! it is the virtue of
Being in the Middle.-
मैं धर्म हूँ
मैंने ही धर्मों को बनाया
मैं सत्य हूँ
मैंने ही झूठ को सच बनाया
मैं झूठ हूँ
मैंने ही सच को झूठ बनाया
सब मेरी कल्पना है
मैं कल्पनाकार हूँ
रहता हूँ जिस काएनात में
वह काएनात हूँ
शायद तुम समझ गये होगे
मैं कहना क्या चाहता हूँ
गर नहीं समझे
तो समझ भी ना पाओगे
मेरे बनाए धर्म
तुम्हारे ही लिए हैं।
मैं धर्म हूँ!-
शान्ति भी वही है
शोर भी वही
रूह भी वही है
देह भी वही
फिर यहां चल रहा
यह चुनाव किसका है?
अरे! यह चुनाव भी वही है।-