Gauri Shankar   (गौरी शंकर)
1.3k Followers · 1.9k Following

Instagram 👇
Joined 23 January 2018


Instagram 👇
Joined 23 January 2018
12 OCT 2021 AT 10:38

हमारे छत्र छाया में सब महफूज रहे.
जिम्मेदारी है हमारी

-


2 APR 2020 AT 14:51

आपने तकलीफ में साथ होते हैं
और दूसरे तस्वीर में

-


2 APR 2020 AT 14:39

वचन को पूरा करने के लिए तुम वचन बन जाओ
राम अमर नहीं राम का नाम अमर है
हम अमर नहीं है हमारे वचन अमर होना चाहिए
राम राम

-


2 APR 2020 AT 14:27

तुम पास हो नहीं
अरे तुम पास हो नहीं
फिर भी तुम दिखती हो
ए मेरे आंखों को कैसी
आदत सी हो गई

-


1 APR 2020 AT 16:53

जिंदगी जरा सी ठहरी क्या
हम यूं ही बेचैन होने लगे
तब मालूम हुआ
जनाब ठहरना कितना कठिन है|

-


31 MAR 2020 AT 12:46

आंख खोल कर सिर्फ दो ही चीज दिखती है
अच्छाई और बुराई
इंसानियत तो
आंखें बंद करके
देखी जाती है |
जनाब

-


1 JAN 2020 AT 11:07

यारों चोट लगनी है मुनासिब हमारे पाँवों में
हम ने आसान कहाँ राह चुनी है

-


1 JAN 2020 AT 10:52

किस ने कहा,
किस से कहा,
ये सब कहाँ अब याद है
दिल ही जरा बर्बाद है,
बाकी तो सब आबाद है

-


31 DEC 2019 AT 19:37

2019

ये गुजरा हुआ वक्त है,
यारों याद रखना।
कहीं ये दोहरा ना जाए,
ये वक्त
मगर तुम बहुत याद आओगे।

2020

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

-


16 NOV 2019 AT 20:30

अब कोई और ना धोखा देगा
इतनी उम्मीद तो वापस कर दे
हमसे हर ख्वाब छीनने वाले
हमारी नींद तो वापिस कर दे /

-


Fetching Gauri Shankar Quotes