आओ, इस जिंदगी की किताब के
कुछ पत्ते सजाते है
कुछ दिन धुप के, सजाते है...
कुछ राते चलो चाँद की बाहो में बिताते है,
इन नामुमकीन सी लगने वाली कठिनाईयों को
मुस्कुराकर गले लगाते है।
चलो, इस साल, थोडा जी जाते है।
-
#Metaphor2
#YoMeWriMo Day 2
//ही नदी माझा श्वास बनून वाहतेय//
ही नदी माझा श्वास बनून वाहतेय
की या नदीतून मी वाहत चाललेय?
या एकांताच्या किनार्यावर आता
प्रचंड लाटा आदळतायेत...
त्या लाटांना साद घालणारा सापडेल?
पण हा किनारा शोधतोय का कुणी विसावणारा?
की लाटांचा आभासी ध्वनीच जास्त सुकर भासतोय आता?-
In his eyes I saw
A thousand stories untold.
In his smile, I found
Many seasons to unfold.
His words were a river,
I flowed,
He went a thousand miles,
My heart followed.
Seeing him smile
My heart smiles,
In his arms
My home resides.
-
इक दिया जो मेरे दिल मे है
इक दिया जो जलता रहता है,
इक दिया जिससे
साँस और मैं चलते रहते है!
वह दिया जिंदा रखू बस इतनी तमन्ना है।
उस दिये तक का सफर कर सकू यही एक सपना है!
-
A sudden flash of thunder
They surprise you,
Scare you a little,
Make you smile only sometimes.
And again hide under
Grey clouds of tears.-
गूमसूम रहता है एक दिल
खामोश सहता है एक दिल
मिले न मिले प्यार इसे
प्यार करता है एक दिल...
उलझता उलझाता है एक दिल
फिर सुलझ भी जाता है वो दिल
कोई आकर समझाए इस ख्वाहिश मे
राह भटक जाता है एक दिल...
किस राह पे थमा है एक दिल
क्या एक बुझीसी शमा है वो दिल
चिंगारी जलाए रखने के लिए
कितने कुर्बान कर देता है अरमाँ एक दिल....
कोई जाके कहो की ए दिल
जमाने से न दिललगी करो ए दिल,
तू हो जाए यहाँ फना फिर भी
वो कहेंगे तुझे बेवफा एक दिल!
-
His voice dribbles down my ears,
Traverse through my neck,
My blood devours it
And it reaches its home- my heart.
My heart pumps up his name
with every beat,
And that's how
I bleed love nowadays.
-
There is no perfect time.
If we feel something, we should already start doing it...-