मेरे ज़िगर की नवाज़िश तुम न देखोगी,
अंदर ही छुपी है कहीं मगर गम न देखोगी,
मेरे फ़ुर्सत के पल यूँ ही बैठ के गुजारे जाते है,
मैं परेशान बहुत हूँ मगर तुम तंग न देखोगी।-
❤xχ- ηανσ∂ιуαη❤
🎓-BSC (DU & PGIMS)
🖤ι ωαηт тσ cяεαтε мү σωη ℓεgεη∂,
мү σωη тяα∂... read more
मैंने अब अपने दिल की सुनना छोड़ दी।
दूसरों के दिल की सुनता हूँ !-
आज फिर तेरे ईश्क़ का ये जूनून कैसा,
बिन बारिश के महीने हो जून जैसा,
तड़प कर उस दिन ही तुझे भूल रहा था मैं,
फिर मेरे हाँथ ये सिगरेट के साथ खून कैसा?-
तेरी तालाश में आज फिर निकल रहा हूँ,
लिखी किस्मत को मैं आज बदल रहा हूँ,
तेरा चेहरा मैं किसी भी लड़की में देख लेता हूँ,
फिर भी मैं बद तरस हवस खुदको सभांल रहा हूँ,
-
देख मेरी ख़ामोशी भरी फूँक में आराम कितना है,
तुझसे बिछड़ने के बाद जिस्म को नुकसान कितना है,
जब छोड़ गयी तुम मुझको उस भरी महफ़िल में,
फिर बता मेरे इस जिंदगी का दाम कितना है।-
•?((¯°·._.•
इतनी तेज़ है मेरे ग़म की आँधी की जाती नहीं,
बेवज़ह मत पूछ की उसकी यादें सताती नहीं,
तेरे पसंद लिबास में वहीं आज भी खड़ा हूँ मैं,
बावजूद इसके वो मुझसे मिलने कभी आती नहीं। •._.·°¯))؟•-
उसकी यादें अब इस शराब में है,
हर पल इनकार उसके जवाब में है ,
पानी बील्कुल नहीं मिलाऊंगा पी जाऊँगा,
वो हमारे ईश्क़ की गुजरी हुई आग में है।-
जो ये धुंआ उठ रहा है सुलग जाने दो,
जो ये सांस चल रही है थम जाने दो,
जब क़िस्मत में ही नहीं रही तू मेरी,
फिर जलाओ सिगरेट और मर जाने दो,-
мαι αρηα ωαנσσ∂ яσנ вα∂αℓтα нυ...
🖤gιятα вєѕαк нυ ƒιя внι ѕαмвнαℓтα нυ...
тєяι уαα∂ мє ∂яυgѕ тσ ααм н мєяι נααη..
мαι ∂єєωαηα αв ℓα∂кιуα внι яσנ вα∂αℓтα нυ....🖤-
ℓαgє нαιη ιℓzααм ∂ιℓ ρє נσ мυנнкσ яυℓαтє нαιη,
кιѕι кι вєяυкнι αυя кιѕι αυя кσ ѕαтαтє нαιη,
∂ιℓ тσ∂ кє мєяα ωσ вα∂ι αѕαηι ѕє кєн gαує αℓνι∂α,
ℓєкιη нαℓααт мυנнє вєωαƒα тнєняααтє нαι.-