तेरे साथ बिताना हैं।
जिंदगी की राह में।
कहीं दूर चले जाना हैं।
तुझसे से दूर रहना।
ये तुझको आजमाना हैं।
क्या मुझसे दूर रह कर भी
तुझे मेरी बहो मे आना हैं!!!-
जब तु मेरे पास आयेगा।
मौसम भी रंगीला हो जायेगा।
जब तु मुस्कूरायेगा।
तेरी सारी सुनूँगा बाते।
जब तु सीने से लग जायेगा।
इस मुश्किल के सफ़र में।
कहीं रूठ तो न जायेगा !!
-
हमे तो मौत से प्यार हो गया।
मैं बैठा रहा उसके इंतज़ार में।
मौत सिर पे सवार हो गया।
हा करते हैं प्रेम तुझे।
ये लावजो से भी इकरार हो गया।
लो अब हमे मौत से प्यार हो गया!!-
तुझसे दूर हूँ पर।
तुझे मेरा इंतज़ार तो हैं।
तु रूठा हैं मुझसे ।
तेरे लावजो पे मेरा नाम तो हैं।
मेरे नाम की तु आखिर।
पहचान तो हैं।
मुह फुला ले जितना भी।
भूलना मत तु मेरी जान तो हैं!!-
मुसाफिर हूँ मैं।
मुझे मेरी मंजिल की तलाश हैं।
इस लंबे सफ़र में,
तु दूर होके भी पास हैं!-
तुझे मनाऊ कैसे?
तु माँ - बाप का हैं अपने।
अपना बनाऊ कैसे ?
दिल में जो प्यार हैं।
वो दिखाऊ कैसे ?
तु मेरा ही हैं बस।
तुझे अपना बनाऊ कैसे?-
सिर्फ नुकसान हैं।
तेरे बगेर ये जहा सुनसान हैं।
तु दूर रहे तो लगता।
जाती मेरी जान हैं।
मेरे दिल के करीब ,
तु ही एक इन्सान हैं!!-
थोड़ा कम किया करो।
नही छूता तुम्हारे जिस्म को।
थोड़ा गम किया करो।
आशिक पे ऐसे न,
सितम किया करो।
खो जाऊ न मैं कहीं।
हमारी याद में तुम,
चिंतन किया करो!!-
मुझसे दिल लगाओ न।
रूठे क्यु बैठे हो आवाज़ दो न।
मैं लडखडा रहा हूँ राह में।
मिलकर पेगाम दो न।
मैं आप ही का हूँ बस।
गले लगा कर सरीर मे जान दो न!-
तुम अक्षर मुझसे लड़ते हो।
चाहता मैं बहुत हूँ तुम्हें।
पर तुम बड़े प्यार से झगड़ते हो।
मैं बोलु कुछ तुम्हें अगर तो।
एक पल में तुम रो पड़ते हो।
मैं क्यो करू शिकायत तुम्हारी।
प्यार हम ही से करते हों!-