✨Gaurav Sri✨
A Frnd's heart says
Talk 2 me whn i feel alone
Hug me whn i cry
Luv me whn all hate me
Care me whn i m sick
Dnt cry whn i Die
But mis me til i m Alive..— % &-
✨गौरव श्री✨
थोड़ी ही सही मगर एक याद तो हैं..
कुछ न सही मगर कोई बात तो हैं..
न सोचकर किसी को हम सोचते हैं...
निगाहों से दूर ही सही कोई अपने साथ तो हैं...— % &-
✨गौरव श्री✨
नशा सूरत का होता तो कब का उतर जाता
पर मुझे तलब है तेरी सादगी की !-
✨Gaurav Sri✨
Not only parents sacrifice for their kids,
Kids also sacrifice their dreams
for their parents-
✨Gaurav Sri✨
The ones who love you
Will never leave you.
Even if there are
hundred reasons to
give up, they will
find one reason to
hold on.-
✨गौरव श्री✨
शिक्षा के जहाज, बड़े शौक से डुबाए जा रहे हैं।
स्कूलो को बन्द कर के, लोग रैलीयों में बुलाए जा रहे हैं।
तू कब तक फ्री के राशन का मज़ा लेता रहेगा ऐ आम आदमी
तेरे बच्चे जिस्म से नहीं दिमाग से अपाहिज बनाये जा रहे हैं।-
✨गौरव श्री✨
मेरी boring जिंदगी की interesting story हो तुम,
मैं बीज गणित सी जटिल, तुम अंक गणित से सरल
भूगोल के मानचित्र सी मैं, तुम मुगलों का इतिहास हो
और क्या कहूं मैं तेरे लिए अपने रंगों से सबको रंगते हो-
✨गौरव श्री✨
बारिश की अपनी ही कहानी है
आंखों से निकले तो आसूं, आसमान से बरसे तो पानी है।।-
"गौरव श्री"
जीवन में भले ही कितनी भी मुश्किलें आएं,
कभी भी हार मत मानना तुम।
याद रखना ख़ास हो तुम और एक दिन कामयाब होंगे तुम।
🌺✨Happy Children's Day✨🌺-