Gaurav Singh   (ख़ामोश_क़लम)
18 Followers · 10 Following

अफ़साना यादगार रहेगा
Joined 12 February 2020


अफ़साना यादगार रहेगा
Joined 12 February 2020
12 MAY 2023 AT 6:59

उसका होना, मेरी दिवाली, मेरी ईद,
उसकी आवाज़, मेरी रूह का सुकून...
उसकी कुर्बत, मेरी ख़्वाहिश,
उसकी आवाज़, मेरी रगों का जुनून...

-


16 JUN 2022 AT 17:20

कोई सिर्फ़ खूबसूरती देखेगा
कोई तुममें सिर्फ़ दाग देखेगा
तुम दोनों देखना
और अपनाना ख़ुद को
जैसे चाँद अपनाता है
ख़ुद को

-


16 NOV 2021 AT 22:34

कि बूँद-बूँद से भर गया कोई
ख़ुद को खाली कर गया कोई

-


29 SEP 2021 AT 23:10

एक झूठ जो सब जीते हैं...
मैं वो जी चुका हूँ...

-


14 JUL 2021 AT 20:59

सुबह से शाम होती है
गुफ़्तगू तमाम होती है
ज़िंदगी वहीँ से इब्तिदा होती है
जहां से रातें परेशान होती हैं


गुफ़्तगू : Conversation
तमाम : Ending
इब्तिदा : Beginning

-


4 JUL 2021 AT 19:45

किस्सा तूने बनाया..
मैं कहानी बनाने आया हूँ
जो आसमां रह गया था सूखा...
उसको भिगोने आया हूँ

-


25 JUN 2021 AT 22:56

कि किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा

-


8 JUN 2021 AT 11:31

You'll keep meeting the same person in different bodies until you learn the lesson.

-


1 MAY 2021 AT 20:40

तुम से मिला...
तो मैं ख़ुद से मिल गया,
बिना तेल - बाती के
जैसे दीया जल गया...

-


18 SEP 2020 AT 10:05

सफल इंसान के दो शत्रु होते हैं
आलस्य और निद्रा
सफल इंसान के दो सच्चे मित्र होते हैं
मेहनत और अभ्यास

-


Fetching Gaurav Singh Quotes