Ye papa ki pariyan bhi
Dekhti hogi !
Jab maon ke shehzade
Sawarte hai !-
तेरे दिल की धड़कन बडा़ राहा हूँ
मेरे राजा ऊटजा नही तो
तेरी मोहब्बत कोई
और उटा ले जाएगा-
Raat ka chand salaam kare
Aapko,
Pariyo ki aawaz adaab kare
Aapko,
Sari dunia ko khush rakhne
Wala khuda,
New year ke her pal me khush
Rakhe aapko.....-
"आँशु न होते तो आँखे इतनी खुबसुरत न होती,
दर्द न होता तो खुशी की कीमत
न होती
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से,
तो दुनिया में "ऊपर वाले" की जरुरत न होती!!-
Maa
संवार देती है ज़िंदगी को इस कदर, जैसे कोरे
कागज पर किसी ने खुबसूरत तस्वीर बनाई हो!!
-
बाप का शाया खुदा की
दी हुई वो वसीहत होती है
जो किसी भी मुकाम
पर पहुंचने के लिए
काफी है-
❤
Zindagi rahe ya
Na rahe
Lekin zindagi me
Maa-baap ka rehna
Bahut zaroori hai
-
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
खुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिंदगी का
जियो और जीना सीखा दो-
लोग कहते है, पागल का कोई भरोसा नहीं,
जनाब, कोई ये नहीं समझता की भरोसे ने ही
उसे पागल किया है !!-
सोने के द्वारका,
पर उनके बीन श्याम है आधा
बरसाने की है लड़की नाम है
उनका राधा-