मामा का वह रिश्ता है जहां पर किशन जी की तरह हमें एक तरह देवकी का प्यार और दूसरा यशोदा का प्यार मिलता है दोनों का प्यार किसे कहते हैं हम हम इसे मामा के रिश्ते से जान सकते हैं धूप में हमारी छाया बन के आते हैं वर्षा में छाता और जहां जरूरत हो एक दोस्त की इससे बेहतर दोस्त हमें और कहां मिल सकता है दुख हो या सुख हो यह हमेशा हमारे साथ रहते हैं बस एक कॉल मिलाने की देरी है बोल दो कि मामा तकलीफ है हमें वह अपने दुख भूल जाते हैं यह रिश्ता भी भगवान ने चुनकर बनाया है जहां मिलता है दोनों का प्यार एक ही में यह रिश्ता है जो मामा कहलाया है
-
Bhut to dil dukhay h mene janta hu bhut bolta hu y bhi manta hu ha dil saf hu ya nhi y nhi pta par har kese ae aj mafe magte hu badalna chata hu khud ab jo nhi hu vo hona chahta hu ab chup rakhkar zindgi jena chata
-
इत्तेफाक तो बहुत हुए है जिंदगी में पर कल सा जैसा ना हुआ मिले जिससे उससे मिलना पहले कभी किसी ऐसा ना हुआ वह सामने आए देखा हमें फिर हंसी का रुकना बंद ना हुआ ऐसे तो मिले बहुतो से हैं पर कल जैसा मिलना किसी से ना हुआ हमारे बीच बहुत कुछ सामान था खुदा का दिया इशारा था मिला हमें नया दोस्त खुदा हमें यह बता रहा था इत्तेफाक बहुत हुए जिंदगी में पर कल सा हुआ बहुत प्यारा था ।
-
तुम्हारी चुप्पी ने मुझे परेशान किया है महफिल मैं गुनाहगार और अपनों से दूर किया है !!
-
Mot to ani se phle akhir khwise kuch tarah hogi ho ek dost asa jise mere har bat pta hoge hath dhame khade ho ek mere ma ka ek mahbuba ase hoge kuch is tarah ke khub lekar je rha hu jane kab y khwise pure hoge mot ane se phle khwise is tarah hoge 😔😔
-
Wakt badal rha h log badal rhe thak rhe h zindghi hume quki ab thak rhe h itnzar har pal ka jha ho koi sath mere hamsafar Sa base rukjayge yhe
khe kar safar khtam hua zindghi ka-
आना नहीं चाहते बस उसे एक सही रास्ता दिखाकर उसे सही रास्ते पर लाना चाहते हैं जानते हैं यह करते करते हैं उनसे मोहब्बत कर बैठते हैं कहीं ना कहीं वह भी हमसे कर बैठते हैं पर क्या करें जिंदगी है वह हमारा हो नहीं सकते कि वह इंसान अच्छा है किसी को धोखा नहीं दे सकते और हम भी ऐसे हैं हम भी किसी को धोखेबाज बोल नहीं सकते किसी की जिंदगी तबाह कर दी तो हमारी जिंदगी आगे हमें वही जिंदगी में आगे बढ़ नहीं सकते उनको सही करते हैं उनको सारा देकर है पर अंदर से खुद टूट रहे से होते हैं आखिर ना जाएंगे तुम्हें छोड़कर और उन्हें छोड़कर जाना ही पड़ता है आखिर जिंदगी है जनाब यहां पर एक कई होकर जिंदगी में हो ना वही सही होता है दूसरे का वह कभी तुम्हारा हो ही नहीं सकता है हां मानते हैं कि हम गलत समय पर लोगों की जिंदगी भर पहुंचाते हैं जहां उदास थोड़े मायूस तकलीफ होती है पर क्या करें जिंदगी है जो अपनी मोहब्बत के लिए दुनिया से लड़ सके वो इंसान सच्चा होता है एक मोहब्बत के साथ चलना उसका हाथ थामना कहां मिलती है हर इंसान को जिंदगी में आ जाए आपकी उसके साथ ना छोड़ना वह को धोखा नहीं दे रहा है अपनी मोहब्बत को सही करते हैं इस दौरान वह आपसे ज्यादा बातें करने लगे इसका मतलब यह नहीं है आप से ज्यादा मोहब्बत करता है हां गलती से थोड़ी तुमसे भी कर बैठते हैं क्योंकि तुम्हारी अच्छाइयों को कौन इन्हें नजरअंदाज कर सकता है __
-
थक गया हूं जिंदगी तेरे जवाब देते देते हर बार बस तू मुझे मिस रहा मैं छोड़ देती है जो इंसान की इच्छा होती है उसे मिल पाती तो जरूर है पर कहानी अधूरी छोड़ देती है कसूर दूसरे कसूर दूसरे का भी नहीं होता उसे तो वफा ने पहले से ही किसी और का बना कर भेजा होता है लंबे लंबे टाइम से रिश्ते में होते हैं वह लोग बस थोड़ा सा अनबन होती है तलाशते हैं कुछ ऐसे इंसान को जिनको उनकी सुननी होती है पर कहीं ना कहीं कसूर हमारा होता है उनकी सुनने के साथ साथ हम मोहब्बत उनसे कर बैठते हैं जानते हैं उनके कभी नहीं हो सकत
वह हमारे पर क्या करें जनाब यह जिंदगी है हमें मोहब्बत जिन से होती है जो किसी और के होते हैं कभी कभी मोहब्बत हो गई हमसे कर बैठते हैं हर बार चलाते हैं जिंदगी घुमाकर उसी रहा पर ला खड़ा करती है जहां से हमने शुरू की होती है फिर पहुंचाते हैं किसी ने इंसान की जिंदगी में जो किसी के पहले की होते हैं यह जिंदगी पता नहीं क्या चाह रही है तलाश तो है जिंदगी में एक ऐसे इंसान की जिंदगी भर और कहीं से तू हमारा है पर मिलवा उससे देती है जो दूसरे का होता है पर वह बात हमारी सुनता भी है और हमारी कुछ ख्वाइश है पूरी करने की कोशिश करता है मजबूरी है उसकी उसमें हमारा साथ जिंदगी भर नहीं दे सकता है क्योंकि वह पहले से किसी और का हो चुका होता है धोखा देने के लिए नहीं कह सकते हैं इसलिए बस हम उसका साथ यूं ही निभाते चले जाते हैं-
पेड़ जिस तरह पुरानी
पत्तों को छोड़कर नए
पत्ते को जन्म देता है कुछ
रिश्ते ऐसे ही होते हैं जिन्हें हमें
खुद जन्म देना होता है
मानते हैं पूरा पुराना रिश्ते बहुत
खुशनसीब होते हैं जो आगे तक
आते हैं तो कुछ छूट जाते हैं कुछ
हमारा कसूर कुछ वक्त का होता है-
Kese din duniya se itne dur chla jauga jo khete h na fark nhi padhta unhe unheko me sabse jyda yad auga
-