Gaurav Sharma   (गौरव शर्मा)
11 Followers · 6 Following

read more
Joined 4 May 2019


read more
Joined 4 May 2019
9 SEP 2020 AT 23:16

उसके पास नजरे थी।
उसने जिन्दगी सवार ली...
मैं अन्धा था,
ख्वाब बुन्ता रहा...

-


17 AUG 2020 AT 22:46

क्योंकि,
जिस तरह से चीजें खत्म हुई हैं,
चीजे खत्म नही हुई है...

-


7 JUL 2020 AT 23:33

क्या क्या ना कहदू तुझे...
क्या क्या ना पुछ लू तुझसे...

चलो फिलहाल यही बतादो...
क्या हाल है तुम्हारे...?

-


26 MAY 2020 AT 0:26

मेरे बारे मैं जानना चाहते हो,
जाओ पुछो ज़रा उनसे,
जवाब जो भी मिले,
सच मान लेना...

-


8 MAY 2020 AT 2:28


समय वो भी आया था,
जब दुनिया अच्छी लगने लगी थी,

समय वो भी आया,
जब हम खुद तलक को बुरे लगने लगे...

-


19 APR 2020 AT 15:57


शिकायते तुम्हे भी होंगी मुझसे,
शिकायते हमे भी हैं खुदसे,

तुम्हारा तो दिल बडा है,
शिकायते छोड दोगे मुझसे,
हम क्या करें, कब तक खफा रहें खुदसे...

-


19 APR 2020 AT 15:35

मुझे इतना ना डरा,
कि मैं,
मैं ना रहूँ...

गर कोई और बनके,
तेरे पास रहा भी,
तो रहना चाहूँगा,
पर शायद रह ना पाऊँगा...

-


19 APR 2020 AT 15:32

मुझे इतना ना डरा,
कि मैं,
मैं ना रहूँ...

-


19 APR 2020 AT 1:36

मैं तेरा ही रहता,
तो कितना अच्छा था...
तू मेरा ही होता,
तो कितना अच्छा था...

ये सब होता,
तो कितना अच्छा था...
ये कुछ भी ना होता,
तो कितना अच्छा था...

-


19 APR 2020 AT 1:17

तप गया हुँ इस आग में इतना,
कि,
अगर अब तू आये भी,
तो खत्म तो हो सकता हुँ
पर पिंघल नही सकता...

-


Fetching Gaurav Sharma Quotes