उसके पास नजरे थी।
उसने जिन्दगी सवार ली...
मैं अन्धा था,
ख्वाब बुन्ता रहा...-
From Extrovert to Introvert-the journey wasn’t Easy...😶
Insta- @whoisgauravsha... read more
क्या क्या ना कहदू तुझे...
क्या क्या ना पुछ लू तुझसे...
चलो फिलहाल यही बतादो...
क्या हाल है तुम्हारे...?-
मेरे बारे मैं जानना चाहते हो,
जाओ पुछो ज़रा उनसे,
जवाब जो भी मिले,
सच मान लेना...-
समय वो भी आया था,
जब दुनिया अच्छी लगने लगी थी,
समय वो भी आया,
जब हम खुद तलक को बुरे लगने लगे...-
शिकायते तुम्हे भी होंगी मुझसे,
शिकायते हमे भी हैं खुदसे,
तुम्हारा तो दिल बडा है,
शिकायते छोड दोगे मुझसे,
हम क्या करें, कब तक खफा रहें खुदसे...-
मुझे इतना ना डरा,
कि मैं,
मैं ना रहूँ...
गर कोई और बनके,
तेरे पास रहा भी,
तो रहना चाहूँगा,
पर शायद रह ना पाऊँगा...-
मैं तेरा ही रहता,
तो कितना अच्छा था...
तू मेरा ही होता,
तो कितना अच्छा था...
ये सब होता,
तो कितना अच्छा था...
ये कुछ भी ना होता,
तो कितना अच्छा था...-
तप गया हुँ इस आग में इतना,
कि,
अगर अब तू आये भी,
तो खत्म तो हो सकता हुँ
पर पिंघल नही सकता...-