तुम दूर जाने में भले ही माहिर हो मगर,
याद आने की काबिलियत हम भी रखते हैं— % &-
🌿🍁
जिसकी जैसी नियत हैं वो वैसी कहानी रचता हैं..!_
कोई परिंदों के लिए बंदूक तो कोई परिंदों के लिए पानी रखता हैं..!!_— % &-
ना कोई रास्ता आसान चाहिए,
ना ही कोई सम्मान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से,
परिवार के चेहरे पर
हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए..-
चमचों अगर पप्पू को P.M.नहीं बना सकते तो उसे दूल्हा ही बनवा दो
परिवार नहीं बढेगा तो आने वाले दिनों में गुलामी किसकी करोगे.
Majak tak😂😂-
हारना नहीं सीखा कभी मैं शौर्य का बो अखण्ड भाग हूँ।।
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वो ब्राह्मण की औलाद हूँ-
खरीद लो दुनिया के सारे ऐशो-आराम ।।
फिर हमें भी जरा बताना
शुकून के दाम क्या है ।।-
खरीद लो दुनिया के सारे ऐशो-आराम ।।
फिर हमें भी जरा बताना
शुकून के दाम क्या है ।।-
खरीद लो दुनिया के सारे ऐशो-आराम ।।
फिर हमें भी जरा बताना
शुकून के दाम क्या है ।।-
शौक अक्सर उनके कम हो जाते हैं
जो कम उम्र में ही ज़िम्मेदार हो जाते हैं-