चले तो थे तुम ,
उसके दिल में घर बनाने के लिए ।
रहे चंद दिन तुम ,
लगा दिल जैसे घर हो किराये के लिए ।-
पर मेरे कलम से
अल्फ़ाज़ ने प्रेम कर रखा है।
अब तो कलम ने भी
इजहार कर... read more
शराब से भरी लगती है तेरी नशीली आँखें,
यूँ ही नहीं, तुम्हे देख बहक जाते हैं हम ।।-
ये जो लोग तौलने चलें हैं मुझे,
अपने खोखले शब्दों के तराजू में !
शब्दों की कमी पड़ जायेंगे उन्हें,
मेरे जीवन के एक हिस्से जानने में!!-
जब विशाल सागर पार करना लक्ष्य हो तो,
तब छोटे नदी पार करने का जिक्र नहीं करते!
जब मन साहस,जोश व जुनून से भरा हो तो,
तब रास्ते में आये आंधी से डरा नहीं करते !!-
मैं बोल दूँ तो वो कहते हैं कि,
बरसते हुए बादल हो तुम !
मैं चुप रहूँ तो वो कहते हैं कि,
तपते हुए रेगिस्तान हो तुम !
मेरा मानो तो मैं कहता हूँ कि,
बेकार बैठे हुए दुनिया हो तुम!-
यह वक़्त भी जिंदगी का हिस्सा है,
और यह वक़्त भी गुजर जायेगा !
माना कि यह मुश्किलों का राह है,
जंग जारी रख,कल नया दौर आयेगा!-
टूट जाऊँ या सफ़र में डूब जाऊँ, ये मंजुर मुझे ;
पर लक्ष्य के आगे झुक जाऊँ, ये नामुमकिन है!!-
तुम्हारे साथ का सफ़र छोटा सा ही रहा सही,
"मगर जिंदगी भर के लिये याद रह गया"-
भ्रम में ना जिओ कि,
वो चुपचाप बैठा है !
सच बोलने पर आ जाऊँ तो
"आइना" क्या रखा है!!-