Gaurav Rawat   (Gaurav Rawat)
31 Followers · 11 Following

Joined 15 October 2019


Joined 15 October 2019
28 DEC 2024 AT 10:29

माँ की हाथों से बुने स्वेटर सालों पहले की इस ठंड मे भी मेरे साथ है l
और जो पिछले साल कह रहीं थी ठंड बहुत है अपना ख्याल रखना सुना है इस साल कि ठंड मे किसी और के साथ है ll

-


1 DEC 2024 AT 16:01

वो मोहब्बत मे पंछी बनी हम बने ड़ाली
पत्ते पतझड बिखर सूख के जला दिए गए हम
वों बैठी दुसरे डाल पे पीने चली पानी

-


1 DEC 2024 AT 14:50

जिस्म की भूखी थी वो हम प्यार समझ बैठे
वो तो निभा रहीं थी किरदार अपना
हम ही उसे धोखेबाज समझ बैठे

-


24 OCT 2022 AT 11:20

दीया तो जला दिया पर रोशनी उसमें दिखती नहीं
मिठाइयाँ तो ले आया पर स्वाद उसमें आता नहीं
घर तो सजा दिया पर चमक उसमें दिखती नहीं
शहर की य़े दीपावली अपनी गांव जैसी लगती नहीं ll

-


9 DEC 2021 AT 21:19

मिलो किसी दिन सुबह तुम्हें जन्नत से मिलाऊं इस शहर से दूर अपनी पहाड़ों की वादियों में तुम्हें बैठकर चाय पिलाऊं

-


9 DEC 2021 AT 21:12

ख्वाबों को पूरा करने के लिए ख्यालों से बाहर आना पड़ता है!!

-


3 MAY 2021 AT 19:23

मैं तो फिर भी गले लगाने को तैयार हूं तुम्हें यह जानते हुए भी कि लोग मर रहे है हाथ मिलाने से

-


3 MAY 2021 AT 19:07

कीचड़ था फूल तो खिलेगा हि दिल दिया था वह तो टूटेगा ही

-


3 MAY 2021 AT 18:57

हम आने के बात करते हैं वह जाने की बात करते हैं भ्रम तो तब टूटा हमारा जब हमें पता चला अभी भी वह अपने पहले प्यार पर ही मरते हैं

-


3 MAY 2021 AT 18:45

जिंदगी में कुछ गलत हो जाए तो घबराना मत क्योंकि दूध फटने से वही लोग घबराते हैं जिन्हें उसका पनीर बनाना नहीं आता

-


Fetching Gaurav Rawat Quotes