Suno...
Tumhe Gale Se Lagake Ghar Sa Lage To Koi Bat Bane....
Brna In Kiraye Ke Makano Me Bahut Rah Lia Hamne...
Tujhe Yun Zakhm Pr Lagakar Marham Sa Lage To Koi Bat Bane...
Brna In Chot Dene Balon Ko Bahut Sah Lia Hamne...-
सुनो अच्छा नही लगता यूँ हरदम रूठ जाने में
मुझे भी देर लग जाती तुम्हे अक्सर मनाने में
सुनो अच्छा नही लगता यूँ हरदम रूठ जाने में....
बड़ा सुकूँ सा मिलता है तुम्हें लोरी सुनाने में
तसल्ली दिल को मिलती है तराने गुनगुनाने में
बो भीगी हुई जुल्फे फिसलता होंठो से पानी
मेरा तो दिन बन जाता है लबो को चूम जाने में
सुनो... बेबी सुनो ना... मेरा बच्चा....सुनो
अच्छा नही लगता यूँ हरदम रूठ जाने में...-
Clever Kindness
I am not killing You And Hurting you dear
I am just checking the sharpness of my knife-
Once you learn to strongly walk
Once you know your path is right
Than you stop's to foolish Argue
Than you Stop's Unnecessary Fight-
जब तेरे कंधे पर था पा...
दुनिया छोटी लगती थी...
दिन भर खेला करता था...
और अच्छी रोटी लगती थी...
कोई छू तक जाता था मुझको...
मैं रोकर सब कह देता था...
जब मैं कंधो से उतरा तो...
बहुत बड़ी ये दुनिया है पा...
दिन भर कमरे में रोता हूँ...
अब भूख नही है मुझको पा...
बड़ा घुटन सी सांसे है ये...
और कुछ भी अब कह पाया न...
मुझे माफ़ कर देना तुम सब...
मैं अच्छा बेटा बन पाया न...
-
आसमानों से जमीं को मिलाने वाले...
झूठे होते हैं तक़दीर बताने वाले...
अब तो मर जाता है रिश्ता ही बुरे वक़्तों पर...
पहले मर जाते थे रिश्तों को निभाने वाले...
-
Lets edit the life as we edit a pic to make it more beautiful...
Just Crop the unwanted people from your life, raise brightness and fill some colors of love and care.-
अब हर बच्ची पैदा होने से पहले माँ से ये पूछेगी
मुझे बता पहले माँ मुझको जन्म कहाँ पर तू देगी
मुझे कोख में मार देना माँ गर मुझसे चाहत न हो
दिया जन्म तो खबरदार वो देश कभी भारत न हो
-
जिंदगी सामने खड़ी थी हम यूँ ही रोज मरते रहे
धूल चेहरे पर लगी थी हम आईना साफ करते रहे-