प्रेमिकाओं को अगर मौका दो तो वह मां के पैर भी चूम लेती है,
और एक पत्नी है जो कहती है मां और मुझ में से किसी एक को चुनो।-
( Khelo India official Coach )
Director: Edulok Academy
XGU... read more
स्त्रियों का प्रेम
परिस्थिति पर निर्भर करता है.
पुरुष का प्रेम स्त्री पर..... 😔-
बेटियां कहां अकारण जन्मती हैं..
इनके जन्म के अधिकतर कारण बेटे ही होते हैं-
जब आपके मरने का समय आएगा तो
मरना आपको ही होगा,
इसलिए अपना जीवन आप वैसे जिए
जैसे आप जीना चाहते हैं.....-
मैं अहंकारी इतना की झुक के किसी का आशीर्वाद भी न लूँ,
और प्रेमी इतना की झुककर मनपसंद स्त्री के पैरों को छू लूँ,
मैं जिसे भूख तक बर्दाश्त नहीं होती,
मगर मनपसंद स्त्री के लिए मैं करवाचौथ भी रख लूँ,
मेरी गलती होने पर भी मैने किसी से माफी नहीं मांगी, मगर मनपसंद स्त्री के आगे बिना गलती के भी हाथ तक जोड़ लूँ...
मुझे सही से अपनी शर्ट का क्रीच तक बनाना नहीं आता, मगर बखूबी बना सकता हूँ अपनी मनपसंद स्त्री के साड़ी की प्लेटें...
मैं सागर से भी गहरा प्रेम कर सकता हूँ अगर वह खुद को मुझ पर समर्पण कर दे..!
-