Gaurav Rajput   (गुस्ताख़ G♥️D दिल)
96 Followers · 128 Following

read more
Joined 21 February 2018


read more
Joined 21 February 2018
13 JUL AT 20:41

प्रेमिकाओं को अगर मौका दो तो वह मां के पैर भी चूम लेती है,

और एक पत्नी है जो कहती है मां और मुझ में से किसी एक को चुनो।

-


11 JUL AT 6:46

स्त्रियों का प्रेम
परिस्थिति पर निर्भर करता है.

पुरुष का प्रेम स्त्री पर..... 😔

-


5 APR AT 7:08

किसी के होकर रहना और रह जाना

हर किसी के बस की बात नहीं...

-


16 MAR AT 21:56

पसंद के लोग ..

तकलीफ बहुत देते हैं

-


16 MAR AT 21:50

दिल, तकलीफ में है,
और
तकलीफ देने वाले,
दिल में है ....

-


16 MAR AT 8:39

बेटियां कहां अकारण जन्मती हैं..

इनके जन्म के अधिकतर कारण बेटे ही होते हैं

-


16 MAR AT 8:11

एक ही बात सीखता हूं मैं रंगों से,

अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है...

-


15 FEB AT 7:31

जब आपके मरने का समय आएगा तो
मरना आपको ही होगा,

इसलिए अपना जीवन आप वैसे जिए
जैसे आप जीना चाहते हैं.....

-


3 FEB AT 21:01

कभी तुम हुए कभी हम हुए....

ज़माने में सिर्फ दो ही मौसम हुए....।।

-


2 JAN AT 11:14

मैं अहंकारी इतना की झुक के किसी का आशीर्वाद भी न लूँ,
और प्रेमी इतना की झुककर मनपसंद स्त्री के पैरों को छू लूँ,

मैं जिसे भूख तक बर्दाश्त नहीं होती,
मगर मनपसंद स्त्री के लिए मैं करवाचौथ भी रख लूँ,

मेरी गलती होने पर भी मैने किसी से माफी नहीं मांगी, मगर मनपसंद स्त्री के आगे बिना गलती के भी हाथ तक जोड़ लूँ...

मुझे सही से अपनी शर्ट का क्रीच तक बनाना नहीं आता, मगर बखूबी बना सकता हूँ अपनी मनपसंद स्त्री के साड़ी की प्लेटें...

मैं सागर से भी गहरा प्रेम कर सकता हूँ अगर वह खुद को मुझ पर समर्पण कर दे..!

-


Fetching Gaurav Rajput Quotes