मेरे प्यार की🌹 पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का 💫अरमान तू ही तो है,
कैसे बयान करे 💕आलम इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी😊 जान तू ही तो है।
🥰💕💗😍-
Love
is a lot
Like
Backache—It doesn’t show up
On X-rays,
but you know it’s there.-
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !!
♥️💗💘😍-
कुछ सोचता हूं 🤔 तो तेरा ख्याल आ जाता है,😍
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,🥰💗
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !!!! 💘♥️-
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए!!
♥️💘💕♥️-
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे ..!!❤️💕💘♥️-
ना जाने कौन-सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,🙄
बात करते हैं तो दिल❤️ ही खरीद लेते हैं।😌😍-
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता। 😍🥰-
I don’t know what they are called,
The spaces between seconds– 🕰
But I think of you always in those intervals.
😍😍🥰🥰💘💘-