मिरासि कम नही होती,
मैं जितनी भी मिटा लूँ, याद उनकी, आँख से दिल तक..
मगर इन हाथ से उनकी लकीरें कम नही होती.. ।।-
FOLLOW ME to know more about my skills and give me motiv... read more
जब कोई लड़की, दिन-रात Earphone पर सिर्फ़,
मुस्कुराती दिखने लगे,
तो समझ जाना की उसकी मोहब्बत,
Voice Note तक बढ़ चुकी है..
“मरियादा में”।।
-
दीवारों से लिपट के सोना, अच्छा लगता है,
हम भी पागल हो जाएँगे, ऐसा लगता है..
-
इश्क़ भी “नमक” सा है जनाब..
स्वाद बढ़ा तो बे-स्वाद , घटा तो बे-स्वाद...!-
जो मुझसे किनारा कर लिया...
वरना डूब कर भी मुझे ,सिर्फ़ घुटन ही मिली..!-
डँसती रातों को तन्हाई, दिन भर यादों की परछाईं, बंजारा सा फिरता रहता मैं...
बारिश में भी है पतझड़ सा, दिल में है हर पल एक डर सा,
बे-बस हुँ मैं इतना इसलिए..??
क्यूँकि...
हक़ है तुझपे किसी का आज कल..
तू ही था मेरा “ज़म-ज़म”, तू ही था “गंगाजल”..।।
-
जो “वक़्त” छूटा है मुझसे, उसे पूरा कर लूँ “ज़रा” सा..
तुझे “रूह” में अपनी छुपा लूँ, तुझे दे दूँ औदा “ख़ुदा” का..।।-
बेकार में ही कह रहें, बे-काम था .. बे-घर था मैं,
मैं जी रहा था इश्क़ में, इसका पता.. किसको पता ?-