Paid Content
-
Jate jate ye to bata ja ham jiyenge kis ke ... read more
थोड़ी सी रोशनी मांगी थी जिंदगी से,
कमबख्त ने आग ही लगा दी और
उस आग पर हम चाय बना रहे हैं 😌!!!-
एक को रुला कर दूसरे को हँसा दिया करता हूँ.
मैं अपने ही जिस्म में दो इंसान लिए फिरता हूं!!!-
कोई नहीं रोयेगा मेरी खातिर सबके दिल में इतनी नफरतें भर के जाऊंगा..! मुस्कुराते हुए
-
अगर तुम्हें कुछ पसंद है तो उसकी रक्षा करना तुम्हारा फर्ज है, फिर चाहे कितना भी मुस्किल हो कितना भी दुःख हो कोशिश करते रहो, भले ही तुम्हें अपनी जान ही क्यों न दांव पर लगानी पड़े पुरी ताकत से उसकी रक्षा करो कभी हार नहीं मानना!!!
-
कहने को तो बोल दे
अपना दिल भी तोड़ दे,
दिल में कितना दर्द है
तेरे सामने खोल दे!!!-
प्रश्न - जिंदगी में तुमने सबसे बुरा क्या देखा?
उत्तर - मैंने जिंदगी को मौत से जुदा होते देखा, उसको मैंने शादी में विदा होते देखा,विदाई में जाते-जाते प्यार का गुलाब जामुन न खाते देखा लेकिन प्यार से लाया खाना खाते देखा,उसके हाथों में लगी मैंहदीं के रचते हुए रंग को देखा बेदाग मैंने अपने हाथों को छुपाते हुए देखा, मैंने उसके हाथो में चूड़ियों को खनकते हुए देखा अपने हाथों को जंजीरों से जकड़ते देखा, मैंने उसके होंठों की लाली को देखा मेरे कई सवालों को अपने होंठों पे रुकते हुए देखा, उसको मुझे प्यार से समझाते हुए देखा मैंने उसके होंठों की कंपकंपाते हुए देखा, उसकी आंखों से निकले आंसू को सवाल करते देखा मैरी जुवान को जवाब में लड़खड़ाते हुए देखा, कैसे हो उसके सवाल को कहते हुए देखा मैं ठीक हूं कह कर खुद को जाते हुए देखा, मैंने उसके न पूछने वाले सवालो को देखा मेरे न दिए जवाबो को उसे समझते करते देखा, उसको मैंने किसी और का हाथ थामते हुए देखा वो अब मेरी नहीं हो सकती उसे जाते हुए देखा,
उसको मैंने बहुत करीब से देखा अब सम्भल जाओ उसे कहते हुए देखा, मैंने उसके गले में मंगलसूत्र को देखा मेरे कई सवालों को अपने गले में दफनाते हुए देखा,
प्रश्न - तुमने क्या देखा?
उत्तर - मैंने मौत को करीब से देखा!!!-