चल चले थे अकेले सफर में,
अचानक कोई आया नजर,
धुंधली सी तस्वीर साफ हो गई,
सारी जिंदगी की सजा माफ हो गई।।-
Banarasi,
Contact me 9565895469
Insta-lifes___lessons__
जो छोड़ गए तुम हाथ मेरा बीच राह में
तो कोई बात नही,
बस वापिस मत लौट आना मिलने मुझसे मेरी मजार पे।-
हर एक धोखे से कुछ नया सीखने को मिला मुझे,
कोई कितना भी कहे वो साथ है, पर एक दिन छोड़ के जाता जरूर है।।-
लोग आपको तबतक पसन्द करेंगे जब तक आप उएनके हिसाब से रहते हो,,
जिस दिन आप अपने हिसाब से हुए उस दिन आप खुदको अकेली पाओगे।।-
लोग आपको तबतक पसन्द करेंगे जब तक आप उनके हिसाब से रहते हो,,
जिस दिन आप अपने हिसाब से हुए उस दिन आप खुद को अकेली पाओगे।।-
तुझे फर्क नही पड़ा मुझे छोड़ जाने के बाद,
पर मुझे आज वी इंतजार है तुम्हारा वापस लौट आने का।।-
तुझे फर्क नही पड़ा मुझे छोड़ जाने के बाद,
पर मुझे आज वी इंतजार है तुम्हारा वापस लौट आने का।।-
फिर से मुलाकात का मन है,
कुछ दिल की बात बताने का मन है,
पहली मुलाकात उनसे इस कदर हुई,
अब बस उनसे ही दिल लगाने का मन है।-
दूर कितना भी हो जाए तुमसे,
तुम्हारे साथ बिताए हर एक पल याद आएंगे,
बेशक तुम भूल जाओ हमे, पर हम कभी भूल नहीं पाएंगे।-
कोई फिर से दिल के थोड़ा करीब आया है,
जो मुझे समझ पाए शायद इस बार वही आया है।
-