Gaurav Kumar   (Gaurav.anijwal)
91 Followers · 92 Following

read more
Joined 24 December 2017


read more
Joined 24 December 2017
23 APR 2022 AT 10:42

सुबह का साढ़े चार बजे का वक़्त

-


7 APR 2022 AT 21:24

टूटना

-


21 MAR 2022 AT 13:23

रसीदी टिकट

-


16 MAR 2022 AT 13:09

देखो ग़ालिब वो आज कितना इतरा रहे हैं
हमसे सीखी मोहब्बत दूसरों पर लूटा रहे हैं
जब आए थे हमारे पास कच्ची मिट्टी थे
अब ईंट हो गये है तो लोगों के
मकान बना रहे है देखो ग़ालिब कितना इतरा रहे है

-


2 MAR 2022 AT 22:28

ये भला कैसी जंग है

-


15 FEB 2022 AT 20:16

तो क्या हुआ अगर मोहब्बत में मैं तुम्हारी सारी बातें मान लेता हूँ
तो क्या हुआ अगर तेरे बिना बताए मैं तेरे दिल का हाल जान लेता हूँ
तो क्या हुआ अगर मैंने तुझ पर कभी हक़ नहीं जमाया
तो क्या हुआ अगर मुझसे बात करते वक़्त तेरा कभी जी नहीं घबराया
इसे तुम मेरी समझदारी कहो या कह दो की मैं और लड़कों जैसा नहीं हूँ
तुम जिससे मिली थी न पहली बार मैं अभी भी वही हूँ
मुझे नहीं आता तुमसे कोई बातें मनवाना तुम पर चिल्लाकर
मुझे नहीं आता तुमसे कोई बातें कहना थोड़ा इतराकर
ये जो आसान सी मोहब्बत हैं न
हमारे बीच इसकी ही कल्पना की है मैंने हमेशा से
ये जो डाँट फटकारकर मनवाते है न बात
अपनी इससे परहेज़ है मुझे हमेशा से
तुम्हें मेरे लिए कुछ करना हो अगर कभी तुम बस अपने दिल से करना
मैं चाहता हूँ तेरे साथ जीना न की बेवजह मरना
मैं जैसा हूँ मैंने वैसा ही दिखाया है ख़ुद को
न कम न ज़्यादा थोड़ा नादान ही बताया है ख़ुद को
मेरा तुझपर कभी हावी न होना इस बात की निशानी है
ये मोहब्बत अपनी रूह से है न की बस जिमानी है
ये जो कहते न मैं थोड़ा कमज़ोर हूँ
मुझे मर्दों की तरह अपनी बात रखने नहीं आती
सच तो ये है की मुझे इनकी कोई बात ही समझ नहीं आती
मैं ऐसा नहीं था हमेशा से बड़ी आराम से अपनी बातें कहने वाला मुझे भी इन्ही मर्दों ने पाला है
चाहे मैं कितना भी ग़ुस्से में रहूँ क्या कभी कोई ग़लत शब्द तुम्हारे लिए निकाला है
तुमने जैसे मुझे अपनाया अब तक आगे भी ऐसे ही चलना
ये जो फ़िल्मी इश्क़ है न लोगों के दिमाग़ में
इससे बस थोड़ा संभलना
बाक़ी सब अच्छा है हमारे बीच कुछ बचा नहीं है अब बताने को
वैसे ये बात तो सच है कोई न कोई तो होना चाहिए रातों में सताने को

-


22 JAN 2022 AT 17:29

इश्क़ क्या है ??

-


13 JAN 2022 AT 16:50

ये बेचैनी कुछ कहना चाहती है

-


31 DEC 2021 AT 23:49

ये नया साल बदलता क्यूँ नहीं है

-


14 NOV 2021 AT 20:38

बोतल

-


Fetching Gaurav Kumar Quotes