Gaurav kumar Gautam  
397 Followers · 691 Following

#घटिया writer !✅
#singleliner specialist
& #sherosayari !
Joined 12 June 2020


#घटिया writer !✅
#singleliner specialist
& #sherosayari !
Joined 12 June 2020
5 MAY AT 16:32

कहो मिलने आओगे क्या
चाय का बहाना लेकर
कुछ वक्त मेरे साथ
'Clock tower' पर बिताओगे क्या
देखो तुम बस वक्त रखते हो
इस बार बिना वक्त रखे,
वक्त निकाल कर आओगे क्या...
तुम सुनाना कोई अटपटी सी "बात"
मुझे सुना कर मेरा ही मजाक बनाती
मेरे "ख़ामोश" से चेहरे पर "हसीं" ला पाओगे क्या ??
कहो चाय के बहाने ' clock tower' आओगे क्या..........

-


5 MAY AT 15:08

कभी कभी सोचता हूं की
पेड़ से गिरती हुई पत्तियां
कितनी उदास होती होंगी
इन्हे कैसा लगता होगा जब,
ये वापस नहीं मिल पाती होंगी
अपने पेड़ से......
अपने डाल से .........

-


4 MAY AT 12:19

इस दुनिया में अनगिनत कहानियां है हर एक जिंदगी कहानी ही तो है और सबके पास अपनी एक कहानी होती है अंतर सिर्फ इतना होता है कुछ कहानी अधूरी होती है पर अधूरी कहानी पूरी कहानी से अधिक रोमांचक होती है , जो कहानी पूरी हो चुकी होती है
उसके तीन ही हिस्से होते है शुरुआत, मध्यम, अंत।
कुछ अधूरी कहानियां पूरी अधूरी रहती है कुछ आधी- आधी अधूरी । कुछ बीच से शुरू होती है और अंत तक चली जाती है और कुछ शुरू से शुरू होके बीच में रह जाती है और कुछ बीच में शुरु होके बीच में रह जाती है .......
वैसे भी दुनिया में कम कहानियां है जो पूरी तरह पूरी होती है अधिकतर कहानी तो अधूरी ही रह जाती है ....

-


2 MAY AT 3:35

कुछ ख्वाब अधूरे ,कुछ वादे टूटे
कुछ ख्वाहिशे ना मुकम्मल
कुछ रिश्ते बिखरे
कुछ लोग जुड़ गए
कुछ मंजिल बिछड़ी
कुछ सफर सुहाना
कुछ हकीकत ,कुछ फसाना
कुछ मिल गया ,कुछ खो गया
कुछ चल पड़े,कुछ रुक लिए
कुछ हस्ती,कुछ रुलाती
कुछ आधे अधूरे ,कुछ मुकम्मल
कुछ ऐसा ही होता है
जिंदगी का "सफरनामा"

-


30 APR AT 1:03

कल थे जो आज नही है
जो आज है कल नहीं रहेंगे
किस पे घमंड करे और
किस पे शर्मसार हो जाए
किस से मोहब्बत करे और,
किस-किस से नफरत की जाए
वक्त यादें बनाने में लगाएं या
यादें याद करके वक्त बर्बाद किया जाए
मसला ये है यादें याद रखे या भूल जाएं.......

-


29 APR AT 17:49

मैने जिंदगी को चुना
तुमसे मिलने के बाद
पहले तो सिर्फ
सांसे चल रही थी
अब जीना मुश्किल है
तुमसे मिलने के बाद
मैने "फिर" जिंदगी को चुना
तुमसे मिलने के बाद

-


28 APR AT 4:36

इश्क को यूंही बदनाम कर दिया गालिब
महोब्बत को फिर शर्मसार कर दिया गालिब
इश्क करना अगर खता है तो एकतला कर देते
क्यूं बेवजह एक नौजवा तबाह कर दिया गालिब....

-


28 APR AT 4:14

इत्तेफाक तो नही था तुम्हारा "बदलना"
मेरा टूटकर "संभलना" भी जरूरी था..

-


28 APR AT 3:55

सुकून तो सिर्फ रातों ने दिया है वरना
दोपहर ने तो जलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.....

-


26 APR AT 15:00

उसकी बाते भी ना कितनी अजब सी हैं
वो बोलती है तो हवा में एक मिठास सी घुल जाती है,
और जो भी पूछती है वो सवाल मुझसे
वो हल्का सा 'मुस्कुराती' है और मेरी "हां" हो जाती है.

-


Fetching Gaurav kumar Gautam Quotes