Gaurav Hindustani   (शर्मा गौरव हिन्दुस्तानी)
3.2k Followers · 46 Following

read more
Joined 18 April 2018


read more
Joined 18 April 2018
14 MINUTES AGO

काश के तुम भी किताब से होते
जब चाहें सीने से लगा लेते ।।

-


AN HOUR AGO

सांसे उसके लिए
धड़कन उसके लिए
दिल जिगर जान उसके लिए
और रह क्या गया
जो दें उसके लिए ।

-


5 HOURS AGO

हमको यहां कौन मानता है
दोस्त अपना, मानों तो ज़माना अपना
न मानों तो सब ग़ैर ।

-


7 HOURS AGO

सुबह भी क्या खूब है
कोई ईश्वर को याद करता है
कोई गुरु को याद करता है
और कोई अपने
प्रेम को याद करता है।

-


8 HOURS AGO

न जीना सरल है न मरना सरल है,
हो अगर साथ तो ये साथ देना सरल है ।

-


8 HOURS AGO

हम तो हमेशा साथ थे
साथ है साथ रहेंगे,
कहें न कहें, एहसास है ।

-


17 HOURS AGO

कभी कभी मौन ही
खूबसूरत और ज़ोरदार
जबाब होता है ।

-


23 HOURS AGO

भरोसे जब टूट जाते हैं
सारे रिश्ते छूट जाते हैं ।

-


YESTERDAY AT 14:45

राहों का सम्मान करो मंज़िल से ज्यादा
क्योंकि मन्ज़िल बाद में आतीं हैं
राहें पहले आती हैं ।

-


YESTERDAY AT 14:43

भूल गए हम खुद को मगर
बस एक तुम्हें भुला न पाए।

-


Fetching Gaurav Hindustani Quotes