Gaurav Gupta   (गौrav..💕)
41 Followers · 9 Following

Joined 5 July 2018


Joined 5 July 2018
9 JAN 2023 AT 0:56

चाय कितनी भी लाज़वाब बनाई जाए
कुछ खयालात अक्सर चाय ठंडी कर देते हैं !!!

-


28 JAN 2022 AT 23:20

हम तुम शायरी और एक कप चाय,
ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन है।

-


20 DEC 2021 AT 10:37

वक़्त का इंतज़ार करो जनाब,
चाय पियेंगे वो भी आपके हाथों की !!!

-


24 NOV 2021 AT 22:50

कुल्हड़ में चाय पीने का एक नायाब फायदा ये भी है, कि इसी बहाने चुम लेते हैं देश की मिट्टी को जाने अनजाने.

-


26 MAY 2021 AT 20:28

तय है बदलना,
हर चीज बदलती है इस जहाँ में,
किसी का दिल बदल गया,
किसी के दिन बदल गए ।

-


24 MAY 2021 AT 18:42

मैं आँखों से बयान करता था,
वो लफ़्ज़ों में प्यार खोजती थी !

मैं दुआओं में उसे रखता था,
वो ख्वाबो में खुद को ढूंढ़ती थी !

कहानी तो अधूरी ही रहनी थी साहब....,

मेरी खामोशी बोला करती थी,
औऱ वो शब्दों को ही समझती थी ।

-


14 OCT 2020 AT 22:04

ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल जी
कर आया हूँ… जनाब
आज उसके हाथों की चाय पी कर
आया हूँ .....

-


1 OCT 2020 AT 20:26

The rose speaks of love silently, in a language known only to the heart. ❤️

-


19 AUG 2020 AT 18:07

मेरी आँखों से तेरी आँख लड़ा देना,
अगर हाँ हो तुम्हारी तो मेरी तरफ चाय बढ़ा देना ।

-


16 AUG 2020 AT 21:19

लोग शोर से जागते हैं ,
और मुझे खामोशी नही सोने देती ।

-


Fetching Gaurav Gupta Quotes