I appreciate your efforts because you never knocked my door before entering.
💔-
Use #Ajnabi_lekhak to get featured 💚
From,
Chai tapri,
To,
Praying God,
everywhere we had listened to her songs and still, we do. In the dilemma between yes and no we lost a mellifluous voice.
R.I.P Lata ji💔— % &-
शाम के इंतजार में दिन गुजर जाता है,
उस पर से ये चांद कमबख्त रोज निकल आता है.. ❤️🌙-
शहर में तेरी खूबसूरती की बातें हज़ार हो गई,
तुम गुज़री जिस जिस गलियों से वो गालियां आज बाज़ार हो गई...❤-
गिनते रहे लोग बड़े बड़े रोग अपने,
मरीज़-ए-इश्क़ का दर्द कोई समझ न सका ...💔-
फिकर तेरी, ज़ेहन में मेरे
बता ज़रा कब नहीं है..?
हां, जो पहले थी बात तुझमें,
वो तुझमें अब नहीं है !!💔-
उसके कमरे में शोर बहुत है,
उसकी आवाज़ में ज़ोर बहुत है...
ज़िंदा थी तो भी चिल्लाती रहती थी,
वो आदत से मजबूर बहुत है...!!💯-
मुस्कुराते हुए अपनी मंजिल की ओर रुख़ किया
और चलना ही भूल गए हम,
ये तो कुछ यूँ हुआ कि बिखरने की चाहत थी
और सँभलना ही भूल गए हम...! 💔-
कोई शब्दों से जान जाता है,
कोई चेहरा पहचान लेता है...
इस शहर मे अब हर शक्स,
बस दूर दूर से सब जान लेता है...💔-