हर कोई , आपको नहीं समझेगा ।
यही जिंदगी का कड़वा सच है...
— % &-
किसी को किसी से कम न आंकिये...
“देखो”....दिनों ने मिलकर...साल बदल दिया..
✍️✍️-
ना बादशाह चलता है,
ना इक्का चलता है
ये खेल है....
अपने अपने कर्मो का. यहाँ सिर्फ़
कर्मो का सिक्का चलता है....
-
ज़िन्दगी जोकर सी निकली,
कोई अपना भी नहीं..
कोई पराया भी नहीं !!
✍️✍️-
दोस्ती ऐसी होनी चाइये..
जो मिशाल बन जाए..
वरना दोस्ती तो सब करते ही हैं..
✍️✍️-
जिनकी होती है बहना
वो भाई किस्मत वाले...
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं..😊
-
किसी भी व्यक्ति को अच्छे से जाने बिना दूसरे की बातें सुनकर उसके प्रति कोई धारणा बना लेना मूर्खता है
✍️✍️-
दुःख हो या सुख जब
सदा संग रहे ना कोई
फिर दुःख को अपनाइये
के जाये तो दुःख ना होए..
✍️✍️-
इस दुनिया में मेरा सबसे अच्छा दोस्त मेरे पापा हैं .जो कभी भी केवल अपना भला नहीं सोचते ..वरना हर दोस्ती की कीमत चुकानी पड़ती हैं ..आज के समय में selfishness इतनी बड चुकी हैं ..विस्वास के लायक इंसान मिलना बेहद मुश्किल हैं ...हर जगह धोखा ही धोखा हैं ..आँख बंद करके सिर्फ अपने पापा पर विस्वास करो...
✍️✍️-