क्या जानते हो मुझे ??
पहचानते हो मुझे??
पुराने अखबार का किस्सा लग रहा हूं,
क्या आज भी तुम्हारा हिस्सा लग रहा हूं😉??
बीती बातें दिल ही जानें
आज भी तुमको अपना माने
मेरा प्यारा nokia 😜📱
आओ सांप सीढी खेलें-
Born on February 4, 1994
एक बार मेरे अल्फाजों को नजर भर देख लो मेरे दोस्तों
... read more
हां एक Skill सीखना चाहूंगा मैं खुश कैसे रहूं?
और खुश कैसे रखूं? हर उस इंसान को जो मेरे आस-पास हो ।
देखिए डिप्रेशन से तो सभी को मोहब्बत हो गई है इसके बिना जीवन चलता ही कहां है, जब तक जीवन है ये संग रहेगा 😅😜
वत्स😉🤭 टूटी हुई आत्मा को जोड़ना चाहते हो तो पाठ करो गीता का पर मगन हो जाओ भक्ति में-
लगे जब भी तुम्हें गालिब ,
यह आंखें इश्क😘 चाहती है ,
लगाके चश्मे😎 का पहरा इन्हें गुमराह कर देना
#ना सवाल ?है ना जवाब 🤭है
अपुन खुद में ही भोकाल 🔥है-
❤️जरा ठहरो ❤️
❤️इश्क होने दो जरा,
प्यार😘 को बढ़ने दो जरा,
इंतजार 🕛की सुइयां घूम रही हैं,
मुझको 👨❤️💋👨तुझमें खोने दो जरा,
जो हो रहा है होने दो जरा,
-
किरदार बहुत 😉
अच्छा नही है मेरा,
थोड़ा सादा है
थोड़ा😯 आधा है,
चमक ✨धमक
से दूर रहता हूं ,
बस तू 😘और
मेरे चंद वो ,
जिनको मैं 🤗
अपना कहता हूं ,
उन्ही के साथ
जीना ❤️चाहता हूं-
वो कहां है कोई बताओ जरा,
उसकी एक झलक🤩 दिखाओ जरा,
तस्वीर📷 से बात अब बनती नही,
दो पल ही सही दीदार तो कराओ जरा,
दिल में भूचाल 🔥सा आया है,
वो आकर 🥰गले लगे ऐसा इंतजाम कराओ जरा,
बात अंजाम की करते हो,
सुनो कदम 😉तो बढ़ाओ जरा,
मुझे साथ🤝 ही पाओगे,
प्यारे प्यारे हाथ बढ़ाओ जरा❤️🤭-
मैं क्यों अजनबियों की फिक्र करू,
अकेलेपन की मुझे अब आदत सी हो गई है,
कोई पास बैठता है तो चुभन होती है,
अपने दर्द को अपने मन मे छुपाकर जी रहा हूं,
किसी और से मुझे फर्क नही पड़ता,
बस तुम आ जाओ ना,
ये जो Half आई और Half यू वाली जिंदगी है ,
इसमें वो जो Love ❤️ था वो कहीं खो गया है,
सुनो ना आ जाओ साथ मिलकर ढूंढते हैं
शायद कहीं मिल जाए ?
अकेले तलाशना थोड़ा मुश्किल हो गया है
?
राधे राधे-
दिल❤️की चाहत ,
तेरे कदमों की आहट,
तेरी बातों😘 का जादू ,
तेरी कातिल मुस्कुराहट,
तेरा प्यारा सा 🥺चेहरा,
मेरे 💕इश्क का पहरा,
ये जाता हुआ☀️दिन,
ये आती हुई शाम🌃,
मचलते हुए अरमान,
बहुत सारे सवाल,
मैं खुद में खो गया ,
ना जाने कैसा हो गया ,
बस इतनी सी बात है,
कैसे🤭 बताऊं मैं,
वो बात🙈 प्यारी सी
कैसे सुनाऊं मैं,
सब कुछ भूल बैठा हूं,
मैं खुद में खोया खोया हूं,
जो तुमने लिख दिया है वो
मुझे झकझोर देता है,
मेरी आत्मा को भावना❤️ से जोड़ देता है,
मोहब्बत ❤️
-
जिंदगी बदल सकती है ,
किसी की सोई हुई तकदीर बदल सकती है,
किसी का टूटा हुआ दिल बदल सकता है,
किसी का रोता हुआ दिन बदल सकता है ,
किसी की ढलती हुई शाम बदल सकती
है,
किसी के चेहरे की मुस्कान बदल सकती है-
फूल हमे सिखाते हैं
कि रंग प्यार 😘के फैला दो,
तुम 😄खुशी से सबको महका दो,
जब तक हो जान❣️ तुम खिले रहो,
भवरों 🙊से हर पल घिरे रहो,
हर बात में जैसे जादू हो,
हाए दिल❣️ सबका बेकाबू हो,
जिसको भी मिलो मुस्कान😀 मिले,
जीने का नया आयाम मिले ❤️-