राधा मन है, राधा जीवन, राधा मय ये दुनिया है
जो राधा को प्राण से प्यारा वो तो किशन कन्हैया है||-
हम शायर हैं खुद को बदनाम कर रहे हैं!!
Insta id: gaur... read more
पल भर मे बदल जाना ये फितरत है उसकी
वो इज़हार-ए-इश्क भी करता है तो एहसान कि तरहा है!!-
तुम्हारे नाम तो कर देते हम जिंदगी अपनी
मगर बदले मे तुम दे ना सके चाहतें अपनी!!
हमारी खातिर उससे यूँ लहजा ना बदला गया
बदले मे बदल दाली हमने आदतें अपनी!!-
कब कुआं कब नहर दरिया हो जाता है
सब मिलते हैं जहां वो समंदर हो जाता है!!
अलग रंज है हमारा अलग तौर के हैं हम
हम उसके नहीं होते जो सबका हो जाता है!!-
तुम थे तो ज़िन्दगी जी रहें थे हम
अब तुम बिन ज़िन्दगी काटी जा रही हैं!!-
वो कोई और है जो आसमाँ मे रेहता है
मेरा चांद तो मेरे जहां मे रेहता है
एक रोज़ मुस्कराकर उसने देखा था मुझे
ये दिल ना जाने क्यूँ उसी गुमाँ मे रेहता है!!-
मेरी मोहब्बत का अंजाम कुछ ऐसा लिखा उसने
की रेत को समुंदर, समुंदर को दरिया लिखा उसने!!-
नये ज़माने की नयी रवायत हो जाऊं
वो मुझे टूट कर चाहे और मैं बेवफ़ा हो जाऊं!!-