FEAR
Our thoughts are only the father of our fear
and a father only knows how to sway his heir .
Fear results into overthinking which you must avoid
because overthinking results into an absolute void.
If you live like a foe with fear
it will surely make you tear.
Fear leads you to panic
And panic leads you to pyre.
Facing our fear should be like a battle
you must know how to tackle.
When you focus on you, you grow
when you focus on fear, fear grows.
-
काला सच
अगर किसी चीज़ के गोरे होने से उसकी सुंदरता बढ़ जाती,
तो चांद की सफेद शैली में काले कलंक क्यों?
अगर किसी का काला होने से दूसरे का अस्तित्व मिट जाता,
तो बिन काले रंग के ही सफेद रंग को पहचान मिल जाता।
राधा और कृष्ण के लय की तरह प्रेम तो हमेशा से ही रंगीन था,
इसे तुमने ही काले और गोरे में बांटा था।
अगर काला रंग सफेद रंग को बुरी नज़र से बचाता है,
तो तू काले रंग से क्यों नजरें छुपाता है।
-गौरव बेरा-
"मेरे देश का सैनिक"
जब एक सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए सीमा पर युद्ध कर रहा होता है,
तब केवल वह नहीं बल्कि उसके परिजन भी एक आतंक से अदृश्य संग्राम कर रहे होते हैं।
यह आतंक किसी के लिए अपने बेटे को खोने का डर, किसी के लिए अपने पति को खोने का डर तो किसी के लिए अपने भाई को खोने का डर होता है।
उस सीमा पर खड़े सैनिक का खत जब घर को आता है,
तब कहीं जाकर उसके घरवालों के मन का आतंक थोड़ा शांत होता है।
जब यह सैनिक युद्ध से घर लौटता है, तब सभी को उससे मिलने की खुशी प्राप्त नहीं होती क्योंकि कुछ सैनिक ऐसे भी होते हैं जो देश के तिरंगे में लिपटकर लौटते हैं।
अपने परिजनों की चिंता किए बगैर देश की रक्षा करने वाले को सैनिक कहते हैं।
खुद दीपावली अपने परिवार के साथ नहीं मनाता है ताकि उसके देशवासी दीपावली चैन से मना सके, उसे सैनिक कहते हैं।
खुद चैन की नींद नहीं सोता है ताकि उसके देशवासी चैन की नींद सो सके, उसे सैनिक कहते हैं।
इतनी देशभक्ति और निडरता हो कि कोई आतंक उसे झुका न सके, उसे ही सैनिक कहते हैं।-
I found answers for my every question from you.
I found happiness for my every sorrow from you .
I found most delicious food from you .
I found a friend in you .
I am very lucky to find you maa.-
खुद पर नजर बनाए रखना
जिंदगी काफी छोटी है ,
इसे खुद से लड़ने में नष्ट ना कर ।
तू जितना सोचता है,
उससे कहीं ज्यादा शक्तिशाली है।
तेरा जीवन सम्पन्न नहीं हो सकता है ,
लेकिन आभारी रेह उसके लिए जो तेरे पास है।-