"आज मैंने सूर्य से बस जरा सा यूं कहा,
कि आपके साम्राज्य में इतना अँधेरा क्यों रहा?
तमतमा कर वो दहाड़ा "मैं अकेला क्या करूँ?
तुम निकम्मों के लिए मैं ही भला कब तक मरूँ?
आकाश की आराधना के चक्करों में मत पड़ो,
संग्राम यह घनघोर है, कुछ मैं लड़ूँ कुछ तुम लड़ो।"
~ बाल कवि बैरागी
Thought 83 of 365-
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जब तक न साँस टूटे जिए जाना चाहिए,
यूँ तो क़दम क़दम पे है दीवार सामने
कोई न हो तो ख़ुद से उलझ जाना चाहिए.!!
~ निदा फाज़ली
Thought 82 of 365
-
"कुछ लोग तुम्हें समझायेंगे,
वो तुमको ख़ौफ़ दिलायेंगे,
जो है वो भी खो सकता है,
इस राह में रहज़न हैं इतने..
कुछ और यहाँ हो सकता है,
कुछ और तो अकसर होता है,
पर तुम जिस लम्हे में ज़िंदा हो
ये लम्हा तुमसे ज़िंदा है
ये वक़्त नहीं फिर आयेगा
तुम अपनी करनी कर गुज़रो
जो होगा देखा जायेगा..!!"
~ फहमीदा रियाज़
Thought 81 of 365-
"भाई मरे बल घटे,
बाप मरे छत जाए,
जिस दिन मरेगी मावड़ी (माँ),
सारा जग सुना पड़ जाए...!!"-
"Let the record show I took the blow,
And in the end may I say, not in a shy way,
I did it my way...!!"
~ Frank Sinatra
Thought 79 of 365-
"मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया..!!"
मजरूह सुल्तानपुरी
Thought 78 of 365-
"जिसकी मस्ती जिंदा है,
उसकी हस्ती जिंदा है,
वरना समझ लो वो जबरदस्ती जिंदा है..!!"
Thought 77 of 365-
"Knowledge is knowing tomato is a fruit,
wisdom is knowing not to put it in a fruit salad..!!"
Thought 76 of 365-
कौन सीखा है सिर्फ बातों से,
सबको एक हादसा जरूरी है..!!"
~ जॉन इलिया
Thought 75 of 365-
"success belongs to those who believe in the beauty of their dreams..!!"
Thought 74 of 365-