Gaurav Arora   (देश का गौरव,आप सबका गौरव)
9 Followers · 7 Following

I am what I am. It is Pure me.
Subscribe to my channels
Joined 8 May 2020


I am what I am. It is Pure me.
Subscribe to my channels
Joined 8 May 2020
7 HOURS AGO

अभी अभी आया हु अपने गांव, तेरे शहर से,
कई सवाल है मन में,
शहर में कट्टी ओर गोड्डो से फट्टी जींस वाले अमीर भी है और फकीर भी।
बहुत दुविधा है,
फिर भी वहां ढिंढोरा है, की यहां शहरी विकास हो चुका है।।

और वहां कुछ लोग तो बिना बेल्ट के भी ढीली Jeans पहनते है, उनकी Jeans खिसकती तो है, फिर भी उनको अपनी पतली कमर पे पूरा भरोसा है, कि नीचे खिसकती हुए Jeans, कही न कही, कमर पे टीक ही जाएंगी।

मैं गांव आते आते, ये सोच रहा था, अगर इनकी Jeans, इनकी कमर पे नहीं टिकी तो..

मेरी नजर में, असली खतरों के खिलाड़ी तो ये ही है...

-


27 MAY AT 22:08

समय तो लगता है, किसी को जानने में, पहचानने में,
अजनबी से शुरू होकर, किसी दोस्ती या पवित्र रिश्ते को नाम देने में..

मैं बहुत लोगो की तरह short cut अपना कर, किसी ki friend list में सबसे top पे तो नहीं रहूंगा, पर मैं एक भरोसा हु, विश्वास हु, जो अच्छे दिलों में, एक दिन एक जगह जरूर बना जाऊंगा।
अगर आप अच्छा पढ़ने की काबिलियत रखते हो, तो मैं एक अच्छी पुस्तक हु, जो आप अपनी जिन्दगी की लाइब्रेरी में जरूर रखना चाहोंगे।।

-


27 MAY AT 15:01

न समझ थी वो, कि हमसे प्यार वो कर बैठे,
न समझी में लिया हुआ उनका वो फैसला, अब सही होने लगा है, हम भी उनसे अब, बेइंतहा मोहब्बत करने लगे है।।

प्यार, इश्क़ और मोहब्बत, सभी को हो, ऐसा जरूरी तो नहीं, पर मुझे तो हुआ है ये प्रेम रोग, अब इस रोग से बाहर मुझे निकलना आता नहीं।

कुछ रोग अच्छे ही होते है...

-


26 MAY AT 10:01

आज है दिन सोमवार, हो रही है नए हफ्ते की शुरुवात, आओ मिलकर वादा करे, हम अपना अपना खुद बचाव करेंगे ओर कोरोना को खुद वापस हम ऐसा "वायरस" देंगे, की वो दुबारा पहुंच जाएगा "Hong Kong",
& please press the like button, as every like, gives me hope and my heart does " Ding Dong"

-


22 MAY AT 21:59

चाय पे बुलाया था, उन्होंने हमें,
पर हम गए नहीं,
उनके पापा से डर है, नहीं ऐसी बात है नहीं,

असली वजह तो ये है,
हमें चाय नहीं, कॉफी पसंद है,
जिन्होंने चाय पे बुलाया, उनका नाम है "अंतरा", पर हमें तो पहले से "शकुंतला" पसंद है।।

ईमानदारी से प्यार किया है मैने जिससे
उसी से पक्के होंगे मेरे रिवाज और किस्से।।

Becoz I am loyal and Grounded...

-


22 MAY AT 21:32

फिर से Album खोली है मैने, तुम्हारी तस्वीर देखने के लिए..
सही मायनों में, तुम मेरी आंखों के लिए "Lubricant eye drops" हो, जो तुम मेरी आंखों को रोजाना ताजगी और चमक देती हो।।

-


21 MAY AT 19:26

वो नाराज़ है मुझसे, पर क्यों, पता नहीं..
गलती भी, उन्हीं कि है, क्या उनको पता नहीं..
तन्हाइयों में काटी है मैने, बहुत राते..
जब शाम को उनके साथ "कदम से कदम" मिला के चलना था, हाथ थाम के चलना था, वो "बेसहारा" करके क्यों चले गए..
Still No issue, matter of quick fix..
I bring "मेरे दिल की रानी" tomorrow at home🏠 😊 🪭


-


20 MAY AT 22:43

सुना है, कोरोना फिर से आ रहा है,
हे इंसान , तू फिर से, क्या atrum ptrum खा रहा है..
गलत चीजों को खाना छोड़ दे, ये जिंदगी जो एक मिली है, इसको थोड़ा मोल दे, फिर थोड़ी Risk free लाइफ जी, अपनो के साथ ज्यादा टाइम बीता, घर पे होंगे आपके माता और पिता, उनको चिंतित मत करो बेवजह, उन्हें इज्जत ओर स्नेह दो हर जगह।
अगर ऊपर लिखी बातों पर अमल कर लिया, तो हो जाएगा आपका बेड़ा पार, और अपनी इच्छा शक्ति, तंदुरुस्त शरीर से, कर सकोगे कोरोना को दरकिनार।।

-


19 MAY AT 5:18

आसमां में इतने तारे, कोई अपना भी है उन तारो में,
अपने तो अपने होते है, मिलते नहीं उन जैसे -हजारों में,
उनकी अदभुत चमक, चमका देती है आसमां को भी,
और ये जो अपने है न -तारे बनके, ये भी हमें याद करके, बहा देते ये अपनी आंखों से आंसू, बारिश की बूंदे बनके..लाखों में..
आसमां में इतने तारे, कोई अपना भी है उन तारो में,
अपने तो अपने होते है, मिलते नहीं उन जैसे -हजारों में।।

-


17 MAY AT 23:54

मेरी नजरों ने तराशा था तुम्हे, पर तुमने ही मुझे ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया, और शतरंज की तरह खेल गई तुम, मेरी उम्मीदों से...

ये तूने क्या किया...

-


Fetching Gaurav Arora Quotes