Gaurav   (Gaurav Khurana)
53 Followers · 36 Following

https://youtu.be/a4j6jIe92vg
Joined 1 February 2019


https://youtu.be/a4j6jIe92vg
Joined 1 February 2019
5 MAY AT 12:07

ये जो पल है , बस वो ही फल है,
वरना कल भी कल था, कल भी कल है

सोचकर कल में जी लो या पल में जी लो
या कल्पना में या असल में जी लो
या ख्यालों में बना लो हवामहल ,
या सच के धरातल पे जी लो

ये जो पल है , बस वो ही असल है,
वरना कल भी कल था, कल भी कल है

-


25 MAR AT 20:11

कई परिंदे हम इसलिये पिंजरों में पाले पड़े हैं
क्योंकि सोच पर हमारी जाले पड़े हैं
प्रतिभा भी तो आसमाँ छू सकती है
हम बस कौशल का सिक्का उछाले पड़े हैं

-


16 FEB AT 23:25

राब्ता हो तो रास्ता खुद बन जाता है
ये बात, चुपचाप जंगल समझाता है

हौसलें हों, तो आसमां झुक जाता है
ये बाज अपनी उड़ान से दिखाता है

सतत् प्रयासों से कैसे जीता जाता है
ये कछुआ अपनी शिद्दत से बताता है

हर पल पर्यावरण कितना कुछ सिखाता है
निर्भर है इंसान पर कितना सीख पाता है

-


16 FEB AT 22:47

हमदर्द
हम हैं; दर्द है ,पर हमदर्द नहीं है
दिल में हर पल बेचैनी सी रहती है
और हकीम कहते हैं कोई मर्ज नहीं है

वैसे ये मानने में कोई हर्ज नहीं है
पर तमाम खुशियाँ अपनी,बाँट ले खुद से
मेरी जाना, हम इतने भी खुदगर्ज नहीं है

बंगला है गाड़ी है, कोई कर्ज नहीं है
फकत तुम ही तो नहीं हो जिंदगी में
वरना ये धरती, क्या स्वर्ग नहीं है

हम हैं; दर्द है , पर हमदर्द नहीं है

-


21 JAN AT 23:00

बंजारी दुनिया
बंजारी दुनिया है, यहाँ हर शख्स कई चाहों में भटकता है
कोई राहों में भटकता है, कोई पनाहों में भटकता है

कोई सीखता है ठोकरों से, कोई सलाहों में भटकता है
कोई गुम है अँधेरों में, कोई सुबहों में भटकता है

कोई मसरूफ़ है मज़हबों में, कोई गुनाहों में भटकता है
कोई तरसता है इश़्क को उम्र भर, कोई बाहों में भटकता है

कोई उसकी हँसी में पागल है, कोई आहों में भटकता है
बंजारी दुनिया है, यहाँ हर शख्स कई चाहों में भटकता है

-


14 JAN AT 10:39

ताजमहल

समय से समय दो अपनों को, ना दो बस काम की दुहाई
ना बन जाना बस ऐसी दवा जो समय पर काम ना आई
दुनिया को ' इश़्क ' दिखाने को शाहजहाँ ने इमारत बनाई
क्या फायदा उस ताजमहल का , जो 'मुमताज' ना देख पाई

-


13 JAN AT 13:56

अलमारी

इस दिल की अलमारी में कुछ सामान ज़रूरी रखे हैं
तेरी बातें, तेरी यादें और कुछ अरमान ज़रूरी रखे हैं

वो बेशकीमती दौलत जो कमाई थी तेरे इश़्क में
वो गुलाब, वो गज़लें और कुछ फुरकान ज़रूरी रखे हैं

अलमारी के कोने में इक तिजोरी बनाई है
तेरी तस्वीर हमने इस तिजोरी में छिपाई है

वो किस्से जिनमें हुए थे बदनाम ,जरूरी रखे हैं
इस दिल की अलमारी में कुछ सामान ज़रूरी रखे हैं
( फुरकान = will / evidence)

-


6 JAN AT 14:21

पटरियाँ

जलजलों से थोड़ा कम डरते हैं
वो बच्चे जो पटरियों पे पलते हैं

ऐसे हादसे में भी खुशी की लहर छा गयी
ये सोच कर कि पटरी पे बुलेट ट्रेन आ गयी

हादसे भी उन्हें डराने से डरते हैं
वो बच्चे जो पटरियों पे पलते हैं

-


3 JAN AT 23:43


हिज्र की सालगिरह

सुबह से जाने क्यूँ इक अश्क आँख में भरा है
अरे याद आया ,आज तो हिज्र की सालगिरह है
हर शक्ल में दिख रहा चेहरा तेरा है
आइने से खो गया जैसे अक्स मेरा है
ना सोये हैं ना जागे हैं ऐसा हाल मेरा है
जबसे याद आया ,आज तो हिज्र की सालगिरह है

हिज्र= Separation, विरह

-


28 DEC 2023 AT 0:56

Love Triangle

हमारे रिश्ते में कब ये नया कोण आ गया
मेरे और तुम्हारे बीच तीसरा कौन आ गया

इतनी जल्दी वो कैसे इतना करीब हो गया
रकीब आशिक और आशिक रकीब हो गया

कभी ख्वाब भी नहीं आया कि ये होना था
इश्क के त्रिकोण में, मैं अब तीसरा कोना था

गलतियों का पुतला हूँ अब, कहाँ पहले सा शुभ रहा हूँ
कभी " गुडलक"हुआ करता था,अब आँख में चुभ रहा हूँ

आपका वो हश्र हो, जैसा किसी ने देखा ना हो
आप दोनों जब भी मिलें , बीच में रेखा ना हो

-


Fetching Gaurav Quotes