garima verma  
35 Followers · 2 Following

बस लिखना अच्छा लगता है।
Joined 3 May 2020


बस लिखना अच्छा लगता है।
Joined 3 May 2020
1 AUG 2022 AT 22:58

कुछ लोग वे,जो वक़्त के साँचे में ढल गए ,
कुछ लोग वे, जो वक़्त का साँचा बदल गए...💛

-


2 AUG 2020 AT 13:29

मुबारक, सबको दोस्ती का यह खाश दिन...
बचपन,जवानी , बुढ़ापे के...
नटखट प्यारे साथियों के नाम...
पहले आते वे अजीज दोस्त...
माँ, पिता,भाई और बहन...
जिनसे सीखी दोस्ती की पहली पढ़ाई...
फिर आते स्कूल के पुराने प्यारे दोस्त...
अदभुत कारनामों से आज भी दिल को गुदगुदाने वाले...
फिर कॉलेज-यूनिवर्सिटी के निराले दोस्त...
अनुभवों के संसार से रूबरू कराने वाले...
फिर आते कर्म- यात्रा के अनूठे दोस्त...
हक़ीक़तों की संजीदगी का अहसास कराने वाले...
Happy friendship day to all my friends💛

-


20 AUG 2020 AT 0:59

अक्सर चुप रहती हूं,
तो सोचती हूँ...
आखिर शिकायत किससे है।
वक़्त तो यूँही चलना था,
हर मोड़ पर बदलना था।
वो कौन है,जो बदला नहीं,
वक़्त रहते संभला नहीं।
वक़्त के तो अपने किस्से हैं,
फिर ये शिकायत किससे है।

-


28 JUL 2020 AT 22:33

अच्छाई वो उपहार है,
जिसकी उम्मीद,
आप खुद से कर सकते हैं...!!

-


8 JUL 2020 AT 2:56


दौर-ए-गर्दिश में भी,जीना सिखाती हो।
तुम ऐसी दोस्त हो,जो वीरान में महफ़िल सजा देती हो...
सुनाई देती है,अपनी हंशी, तुम्हारी बातों में।
दोस्त तुम अक्सर जीने की वजह देती हो...
Happy Birthday Dost❤️

-


4 JUL 2020 AT 22:33

एक स्वतन्त्र जिंदगी ले आ...
जिसमें न कोई सवाल हो...
न कोई जवाब हो...
बस बेपनाह प्यार हो...💛

-


4 JUL 2020 AT 22:07

जो अपने साथ हो...❤️









जो दूसरों के साथ हो...🖤

-


26 JUN 2020 AT 8:36

जान मत दो...🖤

-


26 JUN 2020 AT 8:30

जो औपचारिकता में सीमित...
किन्तु
वास्तविकता में विस्तृत है...

-


25 JUN 2020 AT 19:37

Solitude...?


(In caption)

-


Fetching garima verma Quotes