....
-
Garima Tyagi
(गरीमाK)
83 Followers · 9 Following
Joined 27 October 2018
5 MAY 2021 AT 22:17
कैसे भुलाएं जब हमें कुछ याद नहीं सलाह दीजे
हम ही हमको नहीं पहचानते तो क्या कीजे
कुछ नया सीख कर आए हैं हम आज उनसे
दिल भर गया 'गर मोहब्बत में तो दगा कीजे
हारे नहीं हैं अभी हम अपनी ज़िंदगी से
मदीरा के नशे में रो पड़ते हैं तो क्या कीजे
मरहम दे जो घाव को हमें ऐसा इलाज़ मिले
पलंग पर अब पड़ा नहीं जा रहा तो क्या कीजे
-