पर तब जब हमको उसकी तलाश ही ना थी।
किसी ने जज़्बातों को संवारा हमारे,
तब जब उसकी कोई दरकार ही ना थी।।
खो गए जब उसकी बातों में.......
बह गए जब हम उनके जज़्बातों में ।।।।
बस फिर एक दिन यूं ही
छोड़ गया वो उस हाथ को,
जैसे कभी थामा ही नही था।।।।।।।।-
जुबां के लफ्जों से अक्सर लोग रूठ ... read more
एक किताब है,जो मेरे दिल के पास है
जिसमे लिखा मैने तेरा मेरा साथ है।।
हम दोनो के बीच ना कोई रस्म न कोई रिवाज है
उसके हर पन्ने में देख मेरे हाथों में तेरा हाथ है।।
जहां हर शाम ढले तू मेरे करीब होता है,
हर रात पलंग पर बगल में मेरे तू सोता है।।
जहां तेरे सीने पर सर रख मैं धड़कन तेरी सुन लेती हूं,
तेरी सांसों की धुन में मैं नगमे नए पिरो लेती हूं।।
जब थक जाती हूं, कभी इस दुनिया की कश्मकश से मैं,
तेरी बाहों में सिमट कर, कुछ पल चैन के मैं जी लेती हूं।।
कभी मैं सजती हूं, तुझको रिझाने के लिए,
कभी आईने में देख खुद को ही थिरक जाती हूं।।
बनाकर चादर मैं तुझको कभी अपनी,
खुद को हर सर्द मौसम से बचाती हूं।।
कभी मैं बेवजह तुझसे झगड़ती हूं,
तू मनाए मुझे इसलिए तड़पती हूं।।
सजा कर मेहंदी कभी इन हाथों में,
खुदा से तेरे लिए रोज दुआ करती हूं।।
पर रुक सी जाती है ये दुनिया उस पल मेरी,
जब उस किताब को मैं रखती हूं बंद करके ।।
हां ! बस वही एक किताब है जिसमे तेरा मेरा साथ है।
वरना इन लकीरों में तो बस जुदाई और तेरी याद है।।।।।।।-
Nothing will happen if I lose them
And
Nothing will happen if I lose myself....
If you understand the difference between the both NOTHING'S
you understand the fomula to live fearlessly....-
Once you learn to be alone,
you will unlock a super power hidden in your conscience.
A power to see a new dimensions of you and life,
you will never regreat for this.
You will start to see this World as a playground,
and you will be best player.-
I started accepting
Life become easier
Fear goes somewhere
I realize that everywhere
I can find peace and let go of
to all of my mindless fear...-
जितना जरूरी सही रास्ते पर चलना है
उतना ही तयशुदा रास्तों पर भटकाव भी अपरिहार्य है।
अब तुम ही बताओ
अगर कभी रास्ता भटकोगे ही नही
तो नए रास्ते पाओगे कैसे?
अपनी सही राह से मिलोगे कैसे?
सही को सही
और गलत को गलत
हम खुद साबित करते हैं।
बाकी सब तथ्य मात्र भ्रम हैं।।।।।-
My baby Bunny's 🦡bark on me.....
He welcome me in New day with lot of energy and enthusiasm....
I start my day with a call of pure love and dedication 🥰-
किसी को पाने की चाह में इतना ना गिर जाना।
वो छोड़ जाए अगर तो खुद के सामने ही
पड़ जाए तुमको नजरें गिराना।-
कुछ लोगों के साथ हमारा रिश्ता
गुल्लक और पैसों के जैसा होता है।
हम गुल्लक बन सभी यादें, बातें, एहसास, जज़्बात
खुद में संभाल कर रखते जाते हैं।
और जब हम भर जाते हैं
डूब जाते हैं उनमें।
तो वो हमको तोड़ कर
हमारे जोड़े उन एहसासों और जज़्बातों के सिक्कों से
नई खुशियां बटोरने चल पड़ते हैं।।
और दुबारा इकट्ठा करने लग जाते हैं
एहसासों के नए सिक्के
किसी नई गुल्लक में ।।।।।।
-
दीवाली का है ये त्योहार
मिल कर मिटाएं व्याभिचार।
आरंभ करे शुद्ध नए विचार
करें परस्पर स्वप्नों को साकार।।-