जहा बिन मांगे सारी खुशियां मिल जाती हैं वो इस दुनिया में भगवान का दूसरा रूप मा कहलाती हैं
-
जो बात बोलने से बया नहीं होती उन्हें शब्दो मे संज... read more
माना हम सब क़ैद है अपने अपने घरों मै है
ये चांदनी मगर सब को साथ रखे हुए है
-
ये सर सिर्फ उसके सजदे मै झुकता है
इन आंखो सुकून सिर्फ उसे देख कर मिलता है
बार बार सिर्फ उसे है देखना चाहता है
और उसे ही देख के मुस्कुराना चाहता है
-
हर किसी की ज़िन्दगी में एक वक्त ऐसा आता हैं की फिर सब कुछ बदल जाता है
-
अक्सर लोग अच्छे इंसान को बुरा समझ जाते है
और समय बितने के बाद पछताते है-
चलो। ना हम सब मिल के एक नया इतिहास बनाते है खुद ही खुद की सुरक्षा के लिए सजग हो जाते है
चलो ना इस पहल को आगे बढ़ाते है इस कोरॉना 😷से ना डर के खुद ही खुद की सुरक्षा के लिए सजग हो जाते हैं-
इस होली सारे भेदभाव मिट जाए
हर सबेरा नई उम्मीद लाए
सबकी ज़िन्दगी रंगो सी रंगीन हो जाए
रंगो की खूबसूरती सब में तल्लीन हो जाए
-
तू वो है जिसने कभी कहा हार मानी है
तू खुद मै मुकम्मल एक पूरी कहानी है
तू जगत की महारानी है
तेरी शक्तियों की अनकही कहानी है
तू बेटी है मा है दादी हैं नानी है
तू खुद में मुकम्मल एक पूरी कहानी है-