than holding a light
thread which gave you
last longs scars-
अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच:॥
🌺🙏 रा... read more
तुम शांत समुंदर की लहर मैं उसमें गोते खाती हुई नाव ,
तुम छोड़ आए पीछे जिन्हें मैं वही पुरानी वस्ति और गांव ,
रास्ते हमारे अलग हुए मंजिलों का अब कुछ पता नहीं ,
क्यों खुद को यूं बांधे रखना , खुले आसमां के परिंदे उड़ने से कतराते नहीं ,
-
रुक जरा तू थम जरा
यूं न खुद से नज़रें चुरा ,
यही मंजर है तेरा
यहीं से नया रास्ता बना ,
तू कौन है तू क्या है ,
इस द्वंद में न फसता चला जा ,
एक बार मुड़ कर तो देख
ये किस्सा शुरू कहां से हुआ था ,
न हारने का न जीतने का नतीजा खुद से बना
तेरा कर्म है चलते चले जाना बस तू खुद से जीत जा ,-
जीवन की शुरुआत आपके जन्म से नहीं, अपितु जीवित होने के प्रमाण से है, और इसी जीवन की समाप्ति आपकी मृत्यु से नहीं बल्कि , आपकी चेतना को प्रबल करने से है।
-
राधा कहे कृष्ण से क्यूं छोड़ चले मुझे इस वंशी के सहारे ,
गोपियां तड़पे हैं तुम बिन मोहन बोलो कैसा ये रहस्यमय मोह प्यारे ,
लागे है सूना ये वृंदावन और गोकुल जैसे मरुस्थल बिन तुम्हारे ,
लौट आओ कान्हा कण– कण इस रज का नाम रटे है
प्रत्येक स्वांस इस राधा की कृष्ण कृष्ण पुकारे
ये कैसा तुमने मुझे दंड दिया है मुझसे ही मुझको दूर किया है ,
कर्तव्य पालन करने की ओर आज तुम चल पड़े हो न जाने क्यूं इतना जटिल तुमने निर्णय लिया है..-
तेरे आंचल में सदियाँ बिता दूं ये सुकून मुझे मिलेगा कहा ,
ममता का दूसरा नाम पूछे कोई तो उसे तेरा पता दूं मां ,
जानती हूं ये रास्ता मुझे खुद ही तय करना होगा तू बस साया बन कर मेरे साथ चल देना ,
क़दम मेरे लड़खड़ा जाएं गर तो तू बस मुस्कुरा कर मेरी दुविधा हर लेना...
-
बड़ी बहन होना इतना भी सरल नहीं हिस्से में सबसे पहले और अधिक घर परिवार का प्यार पाने के अलावा, अपने जीवन को संघर्ष की अग्नि से भी सबसे पहले परिचित कराना पड़ता है ताकि तुम्हारे बाद आने वाले तुम्हारे छोटे भाई बहनों को संघर्षपूर्ण जीवन का ऋण न चुकाना पड़े।
-
काश कि अपने हर जज़्बात को अब भी संभाल कर रख पाती ,
वस में होता अगर तो अतीत का कुछ हिस्सा वर्तमान में जरूरी लाती ,-