Garima Shekhawat  
967 Followers · 16 Following

Joined 6 December 2020


Joined 6 December 2020
20 JAN AT 19:24

झूठों की इस दुनियाँ में
फिर एक मुसाफ़िर खो गया
मंज़िल को ना पाकर वो
पगडंडियों में बस गया
लाखों की इस भीड़ में
सिसकियों में सीमट वो रह गया
झूठों की इस दुनियाँ में
फिर एक मुसाफ़िर खो गया

झूठों ने क्या झूठ लिखा
मृत सांसो को भी मोम लिखा
लाशों की बंजर बस्ती में
इंसान को भी वृक्ष लिखा
शमशान में सीमटी चिंगारी को
आंसुओं की भस्म लिखा
पतझड़ में सूखे पत्तों को
बारिश की पहली बूंद लिखा
झूठों ने क्या झूठ लिखा
मृत सांसो को भी मोम लिखा


-


1 OCT 2022 AT 16:57

सन्नाटे राख में पसरे है
चंद चिंगारियाँ करवटें बदले है

बदले मिज़ाज और क्षणिक आवाज
क्रोधित मेघ करें रूदन जाप

छलकी फुहार भरी गगरी से आज
निंद्रा प्रहरी खुद निंद्रा में चांद

तारों की जोत में जलती ये राख
सिसकियां ठहरी हवाओं के साथ

अधरों ने पहनें लाल लिबाज
एक लाठी की चोट और भस्म ललाट

जीवन का सत्य शमशान घाट
गंगा का घाट और जीवन समाप्त

-


10 SEP 2022 AT 17:58

मुझे वक्त नहीं
मैं वक्त से बातें जो करती हूँ
फिलहाल
रह लिहाज मैं संभालके रखती हूँ
खामोश रहकर
हर चीख़ को बुलंद करती हूँ
मुझे वक्त नहीं
मैं वक्त से बातें जो करती हूँ
उत्तर नहीं
तो सवालों से मतभेद करती हूँ
पूछकर दीवार से
मकान ढ़ेर करती हूँ
मुझे वक्त नहीं
मैं वक्त से बातें जो करती हूँ
कांटों को देखकर
हाथों से गुलाब टटोलती हूँ
भुलकर हर याद को
मैं याद रखती हूँ
मुझे वक्त नहीं
मैं वक्त से बातें जो करती हूँ

-garima shekhawat

-


7 SEP 2022 AT 13:20

रात में दीपक जलाये ये कौन बैठा है?
चंद्र बिंब आंसू में भिगोये
ये कौन बैठा है?
आंखों के झरोखे झांकते
मन बैचेन बैठा है
रात में दीपक जलाये ये कौन बैठा है?
गश्त लगाये दीपक में कहीं
ये कौन बैठा है?
बाती की देह भी झुलस गयी
ये मोन बैठा है?
रात में दीपक जलाये ये कौन बैठा है?
गुफ्तगू हवाओं से करने
ये कौन बैठा है?
दीपक की लौ भी कांप उठीं
ये शोर कैसा है?
रात में दीपक जलाये ये कौन बैठा है?
दर्द में डूबा हुआये
ये कौन बैठा है?
शांत हुयी सांसें भी है
ये शौक कैसा है?
रात में दीपक जलाये ये कौन बैठा है?

-Garima shekhawat

-


6 AUG 2022 AT 11:41

...

-


26 MAR 2022 AT 9:31

लो उन बेजान
पत्थरों के लिए भी
एक पत्र छोड़ जातें हैं
शब्दों के आलिंगन में
सुगंधित एक
कली छोड़ जातें हैं
और कर देते हैं
प्रेम वर्षा उनपर
स्याही में घुली
हर आंसू की बुंद
का ऋण छोड़ जातें हैं
कागज में दिल के
टुकड़ों की आखिरी याद
छोड़ जातें हैं
और कर देते हैं
प्रेम हस्ताक्षर उनपर

-Garima shekhawat

-


30 JAN 2022 AT 10:06


क्या है ये जिंदगी
चंद खुशियों
चंद आंसुओं का
हिसाब है ये जिंदगी
श्याही के धब्बों
कुछ खाली पन्नों की
किताब है ये जिंदगी
क्या है ये जिंदगी
जाने-अनजाने बने
रिश्तों का
संसार है ये जिंदगी
धरती से
आसमां के मिलन का
ख्वाब है ये जिंदगी
क्या है ये जिंदगी
जन्म से
मरण तक का
चलचित्र है ये जिंदगी
परमात्मा की
अदालत का
न्याय है ये जिंदगी
क्या है ये जिंदगी

-Garima shekhawat





-


24 JAN 2022 AT 23:06

दिल से रिहा किया तो ख्वाबों में चले आये
परिंदे यादों के किसी की याद फिर ले आये

-


7 APR 2021 AT 18:23

दर्द का उठा बवंडर हसके मैंने समेट लिया
अपनों के बीच चुप रहना मैंने सीख लिया

धोखे से यकीन ने मेरी रूह को यूँ कैद किया
रिश्तों के बाजार में मेरी हसरतों का मोल किया

-


15 JAN 2022 AT 15:44

छाले पड़े होंगे
वक्त के हाथों में भी
कांटे चुभें होंगे
वक्त के पेरों में भी
रुकता नहीं थकता नहीं
चला ही जाता है
ये वक्त है जो बेवक्त भी
साथ निभाता है
प्रश्न खड़े होंगे
वक्त के पन्नों में भी
दाग़ लगें होगें
वक्त की तालीम में भी
पाक है बेखौफ है
मस्तिष्क मन की जंग है
ये वक्त है बस वक्त है

-


Fetching Garima Shekhawat Quotes