कुछ ही वक्त तक रहती है आंखों में चमक इनकी,
इक उम्र के बाद ख्वाहिशें भी बोझ बन जाती हैं।-
▪जन्मभूमि- उत्तर प्रदेश
▪सीख रही हूँ - "learning is a process from womb... read more
कुछ ही वक्त तक रहती है आंखों में चमक इनकी,
इक उम्र के बाद ख्वाहिशें भी बोझ बन जाती हैं।-
कहाँ हर किसी की किस्मत में ये जहर आता है,
भला कौन अपनी मर्जी से शहर आता है!-
आइना टूटा है जब से; तब से दिखा नहीं,
वो जो एक शख्स था ख़ैरख़्वाह मेरा।-
आज फिर खुद को भीड़ में अकेला पाया है,
जिस अँधेरे को छिपाया था जहन में मैंने फिर से वो गले तक घिर आया है।
-
माँ तो माँ होती है
तोड़कर सारे ख्वाब अपने; मोती हमारे सपनों में पिरोती है,
माँ तो माँ होती है।
चैन की नींद की खातिर हमारी; वो खुद कुछ घंटे कम सोती है,
माँ तो माँ होती है।
चोट जब बच्चे को लगती है; तो माँ रोती है,
आखिर माँ तो माँ होती है।
-
दर्द एक को होता है तो दूसरा कराहता है,
जिंदगी के हर सुख-दुःख में एक दोस्त ही काम आता है।-
Tall n dwarf;
thick n thin,
Let it be limited
to the chapters of
gene.-
O ladies!
You are not there to quench their thirst;
let them starve to death,
If their hunger is not for love, but for lust.-