वो मेरी एक हसीं ही थी
जो सारे गमों को अपने में समेट लिया करती थी ।
.......
-
आजीब सी दुनिया है ये भी
यहां अक्सर उजालों में मुस्कुराते हुए चेहरे
अंधेरों में रोया करते है ....-
ज़ख्म ज़माना देता रहेगा
तू मरहम लगाना सीख
दुख अपने भी दे सकते है
तू सिर्फ मुस्कुराना सीख .....-
जब भी कोई बात अपनों से कहने में हिचकिचा जाते हो ना
तो कोरे कागज़ों में उन्हें लिख दिया करो
यकीन मानो
कलम और कागज़ से बेहतर साथी जल्दी नहीं मिलता।
-
aasmaano mei udne ki chaa rkhtey ho
aur aadhiyu ke naam se hi ghbra jatey ho !!!-
जनाब खुशियां बाटने निकलोगे
तो लोग भी झोली फेला कर मांगेगे
कभी दुख बाट कर देखो
गैर क्या अपने भी पीठ दिखाएं चल पड़ेंगे-
हम तो उनके इश्क़ में फना होने के लिए भी तैयार है
वो इस इश्क़ को कुबूले तो सही-
tu qarib aaye to qurbat ka yunn izhar karun
aaina samne rakh kar tera e didar karun
-- Nida Fazli
-
तो दाग से भरा चांद भी खूबसरत लगता ह
वरना तो
चेहरे पर एक तिल भी खटकने लगता ह-