Gargi Panwar  
17 Followers · 6 Following

Smartness is the perfect beauty
Joined 10 June 2020


Smartness is the perfect beauty
Joined 10 June 2020
23 MAY 2022 AT 22:14


चलना आसान नही हैं जनाब
तड़प की आग में जलना पड़ता हैं,
इम्तेहानों से गुजरना पड़ता हैं
प्यार की मंजिल को पाने के लिए,
हाल-ऐ-दिल बताने के लिए
जिंदगी खुशहाल बनाने के लिए
न जाने कितना तड़पना पड़ता हैं।
हमसफर का साथ देने के लिए
उम्र भर का साथ पाने के लिए
कसमों वादों को निभाने के लिए
मोहब्बत की गलियों में से ....
मिलकर गुजरना पड़ता हैं।


-


23 MAY 2022 AT 16:56

समय का पहिया बदलते
वक्त नहीं लगता.....।

-


23 MAY 2022 AT 16:52


कुछ यूं लगा हैं मुरशाद.....
की लगता हैं अब तो रुह मैं खून की जगह
चाय दौड़ती हैं।

-


18 OCT 2020 AT 18:02

बादल की गर्जन, बारिश की बूदें...
चाय,पानी और हम।

-


9 OCT 2020 AT 13:42

ज़ाम पे ज़ाम पीने का क्या फायदा
सुबह तक तो सारी उतर जाएगी !2!
हमने तो आपकी आँखों से पी हैं
खुदा की कसम
सारी उम्र नशे में बीत जाएगी

-


2 OCT 2020 AT 22:26

मिलों कभी चाय पर फिर नए किस्से बुनेंगे
तुम खामोशी से कहना हम चुपचाप सुनेंगे

-


30 SEP 2020 AT 10:12

माना तू दूर हैं
पर इश्क जरूर हैं

-


29 SEP 2020 AT 23:45

दावा हैं मेरा, तुम ना मुझे भूल पाओगे
जब ज़िक्र होगा इश्क का ,तो रो ही पड़ोगे
अफ़सोस करोगे,अफसोस करोगे,
लिख के लीजिएगा,इक रोज करोगे

-


29 SEP 2020 AT 20:40

दोस्त बहुत खास हैं तू मेरे लिए
हर बार जताना जरूरी नहीं हैं

-


29 SEP 2020 AT 20:31

तू फूल सा नरम
मैं चाय सी गरम

-


Fetching Gargi Panwar Quotes